The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारक्राइमनई दिल्लीनौकरियांवायरलसरकारी योजनाएंहरियाणा

न्याय के लिए 8 साल के बेटी के साथ दर-दर की ठोकरें खा रही महिला पुलिस ASI, डीएसपी ने दी धमकी-कुछ बोली तो तेरी नौकरी खा जाऊँगा

हरियाणा में एक महिला ASI अपने हक और न्याय के लिए अपनी 8 साल की बेटी के साथ दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है। महिला ने पुलिस विभाग के डीएसपी पर धमकी देने और उसकी परेशानियों को अनदेखा करने का आरोप लगाया है। न्याय की आस में वह महिला आयोग के दरबार तक पहुंची है। महिला ASI ने बताया कि उसका पति दूसरी शादी कर विदेश चला गया है, जिससे वह अपनी छोटी बेटी के साथ अकेली रह गई है। पति की गैर-जिम्मेदाराना हरकतों और परिवारिक विवादों के चलते वह बेहद मुश्किल हालातों का सामना कर रही है।

महिला ने आरोप लगाया कि जब उसने अपनी समस्याएं विभाग में उठानी चाहीं, तो डीएसपी ने उसे धमकी दी। महिला का कहना है, “डीएसपी ने कहा कि अगर ज्यादा बोली, तो तेरी नौकरी खा जाऊंगा। थक-हारकर महिला ASI ने हरियाणा राज्य महिला आयोग का रुख किया।

चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। डिपोर्ट के आदेश जारी: रेनू भाटिया ने महिला के पति को विदेश से डिपोर्ट करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि महिला और उसकी बेटी को न्याय दिलाना उनकी प्राथमिकता है।महिला आयोग की सख्ती और इस मामले की जांच ने प्रदेश में महिला सुरक्षा और न्याय व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना होगा कि पीड़ित महिला को कब तक इंसाफ मिलता है।

Related posts

गेहूं व सरसों की फसल उगाकर किया कृष्ण-अर्जुन संवाद का चित्रांकन, एग्रीकल्चर टूरिज्म को बढ़ावा देने का प्रयास

The Haryana

कैथल उपायुक्त ने कोयल कॉम्पलैक्स में किया प्रेसवार्ता को संबोधित, साथ ही गुड गवर्नेंस की ओर उठाए गए कदमों की दी जानकारी..

The Haryana

रोहतक का जवान हरविंद्र असम में शहीद, 3 बच्चों के पिता थे, 2009 में हुए थे सेना में भर्ती

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!