The Haryana
कैथल समाचारक्राइमहरियाणा

कैथल में भ्रूण लिंग जांच रैकेट का भंडाफोड़, घर में ही लगा रखी थी मशीन, मरीज से लेता था 40 हजार तक चार्ज

पुलिस हिरासत में पकड़े गए आरोपी

(RICHA DHIMAN)  कैथल और कुरुक्षेत्र पुलिस की संयुक्त टीम ने कैथल में भ्रूण की अवैध लिंग जांच करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। मामले में एक आरोपी को अल्ट्रासाउंड मशीन और 30 हजार रुपए नकद के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान कैलरम निवासी ऋषिपाल के रूप में हुई है।

कैथल और कुरुक्षेत्र की संयुक्त टीम ने अवैध रूप से लिंग जांच करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में आरोपी ऋषि सैनी निवासी गांव कैलरम को अल्ट्रासाउंड मशीन और 30 हजार रुपए नकदी के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने योजना बनाकर एक गर्भवती महिला को नकली ग्राहक बनाकर भेजा, जिसके बाद आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया गया।

 मौके पर पकड़ी अल्ट्रासाउंड मशीन
मौके पर पकड़ी अल्ट्रासाउंड मशीन

सूचना के आधार पर टीम ने बनाई रणनीति

पुलिस को काफी समय से सूचना मिल रही थी कि आरोपी ऋषिपाल गांवों में गर्भवती महिलाओं के भ्रूण लिंग की जांच कर रहा है। इसके लिए वह अलग-अलग जगहों पर अल्ट्रासाउंड मशीन लगाकर चोरी-छिपे लिंग जांच का अवैध धंधा चला रहा था। आरोपी लिंग जांच के बदले महिलाओं से 30 से 40 हजार रुपए लेता था।

मशीन सील करती टीम

इस सूचना पर कैथल और कुरुक्षेत्र की संयुक्त टीम ने गंभीरता से काम किया और योजना बनाई। आरोपी के पास एक गर्भवती महिला को बोगस ग्राहक बनाकर भेजा गया, जिसने आरोपी से लिंग जांच के बारे में बात की। जैसे ही आरोपी ने महिला का अल्ट्रासाउंड करने के बाद लिंग के बारे में जानकारी देने की कोशिश की, टीम ने तुरंत मौके पर दबिश दी और आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया।

गांव मानस में चंद्रा सुनार के घर पर लगी थी मशीन

पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी ने गांव मानस में चंद्र सुनार के घर पर मशीन लगाई हुई थी। आरोपी वहां महिलाओं को बुलाकर लिंग जांच करता था। इस पूरी कार्रवाई में कुरुक्षेत्र से डॉ. गौरव बंसल व डॉ. ऋषि तथा कैथल से डॉ. गौरव पूनिया व डॉ. ललित कुमार मौजूद रहे। पुलिस टीम ने घर से अल्ट्रासाउंड मशीन व 30 हजार रुपए नकद बरामद किए हैं।

पुलिस हिरासत में पकड़े गए आरोपी
पुलिस हिरासत में पकड़े गए आरोपी

आरोपी पहले भी हो चुका है गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार, आरोपी ऋषिपाल वर्ष 2016 में भी इसी तरह के मामले में गिरफ्तार हो चुका है। उस समय उसके खिलाफ कलायत थाने में मुकदमा नंबर 195 दर्ज था। इसके बावजूद आरोपी ने फिर से अवैध लिंग जांच का धंधा शुरू कर दिया और महिलाओं का शोषण कर मोटी रकम वसूलने लगा।

लिंग जांच के लिए मांगता था मोटी रकम

पुलिस जांच में यह भी पता चला है कि आरोपी लिंग जांच के लिए महिलाओं से 30 से 40 हजार रुपए मांगता था। आरोपी का नेटवर्क कैथल व आसपास के इलाकों में फैला हुआ था। गिरोह में अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच की जा रही है और जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जा सकता है।

पुलिस गिरोह पर कड़ी नजर रख रही है, भविष्य में भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि लिंग परीक्षण जैसे अवैध और अमानवीय कृत्य करने वाले आरोपियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिए सरकार और प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है। स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम लगातार इस दिशा में काम कर रही है, ताकि ऐसे अपराधों को जड़ से खत्म किया जा सके।

पुलिस ने लोगों से भी अपील की है कि वे ऐसी किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते आरोपियों को पकड़ा जा सके और समाज में इस तरह की कुरीतियों को रोका जा सके।

Related posts

‘जिगरा’ की रिलीज पर कंगना ने कसा करण-आलिया पर तंज:बोलीं- ‘जब आप कोई वुमन सेंट्रिक फिल्म बर्बाद करते हैं तो आपकी भी नहीं चलती’

The Haryana

हरियाणा विधानसभा चुनाव का ऐलान-1 अक्टूबर को वोटिंग, नतीजे 4 अक्टूबर को

The Haryana

मौका पर पहुंच कर महिला की जान बचाने वाले ईआरवी पर तैनात पुलिस कर्मचारियों को किया सम्मानित

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!