हरियाणा के सोनीपत में सुभाष चौक के पास स्थित शुभम कार पैलेस में शुक्रवार शाम अचानक से आग लग गई। दुकान में मालिक के साथ कर्मचारी भी थे। कुछ कारें भी डैकोरेशन के लिए आई थी। कोई कुछ समझ पाता उससे पहले ही आग विकराल हो गई। लोगों में हा हा कार मच गया। फायर ब्रिगेड को आग पर काबू पाने में करीब एक घंटे का समय लगा।
व्यस्ततम मार्केट में घटना
सोनीपत के व्यस्ततम एटलस रोड पर शुक्रवार शाम को पांच बजे के करीब शुभम कार पैलेस में आग लग गई। उस समय शॉप पर आम दिनों की तरह से काम चल रहा था, वहीं आसपास की पूरी सुभाष चौक मार्केट खुली हुई थी। दुकान से धुआं निकलता देख आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू हुए। उस समय पर दुकान पर ही करीब 10 से 12 व्यक्ति थे। कुछ लोग अपनी कारों में डैकोरेशन के काम से भी पहुंचे थे।
देखते ही देखते हुई विकराल
किसी को समझ ही नहीं आया कि अचानक आग कहां से भड़की। आग को देख कर अफरा तफरी मच गई। लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन यह देखते ही देखते भड़क गई। सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। गाड़ियों को पास के ही रेलवे रोड से आना था, लेकिन उनके पहुंचने तक आग विकराल रूप ले चुकी थी।
कैमिकल से किया कंट्रोल
एक बार तो फायर ब्रिगेड की गाड़ी पानी खत्म होने से वापस भी लौटी। बाद में कैमिकल से फायर ब्रिगेड को आग पर काबू पाया। इसमें एक घंटे से भी ज्यादा का समय लगा। दुकान के उपर और नीचे के दोनों ही फ्लोर आग की चपेट में आ गए। दुकानदारों का कहना है कि फायर ब्रिगेड की गाड़ी देरी से आई, इस वजह से भी आग तेजी से भड़की।
पास के दुकानदारों में हड़कंप
आग को लगातार बढ़ता देख कर आस पास के दुकानदारों में भी हड़कंप मच गया। वे भी आग की तरफ रखा अपना सामान समेटने में लग गए। फायर ब्रिगेड को आग पर काबू करने में करीब एक घंटा लग गया। दुकान में प्लास्टिक का सामान ज्यादा होने के कारण आग तेजी से भड़की। आग लगने का कारण फिलहाल बिजली के तारों में हुई शॉर्ट सर्किट ही माना जा रहा है। आग से दुकान में रखा लाखों का सामान स्वाहा हो गया।