The Haryana
All Newsसिरसा समाचारहरियाणाहादसा

पावर हाउस में भयंकर आग,132kv बिजली घर में ट्रांसफार्मर में हुए धमाके से लाईट गुल

हरियाणा के सिरसा के डबवाली में रात को 132kv बिजली घर में लगे ट्रांसफार्मर मे भयानक आग लग गई। इस दौरान धमाके भी हुए, जिससे शहरवासी सहमे रहे। पावर हाउस में आग के बाद पूरे डबवाली सिटी में रात भर बत्ती गुल रही।बिजली सप्लाई बाधित होने से शहरवासियों को परेशानी झेलनी पड़ी। ट्रांसफार्मर में आग के कारणों का अभी पता नहीं चला है। बिजली सप्लाई गुरुवार को दोपहर बाद भी चालू नहीं हो पाई।

आग के कारणों का खुलासा नहीं

बिजली निगम डबवाली के XEN मक्खन लाल मुखीजा ने बताया कि देर रात डबवाली के बिजली घर में आग लग गई। आग से पावर हाउस में रखा एब बड़ा ट्रांसफार्मर जलकर राख हो गया है। पूरे शहर में बिजली व्यवस्था ठप हो गई है और दोपहर बाद बिजली सुचारु हो पाएगी। उन्होंने कहा कि फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है। आग के पीछे वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है।

12 घंटे से बिजली ठप

पावर हाउस में आग को देखते हुए रात को ही बिजली सप्लाई रोक दी गई। इसके बाद ट्रांसफार्मर में लगी आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक ट्रांसफार्मर पूरी तरह से जल चुका था। इसकी वजह से आग बुझ जाने के बाद भी बिजली सप्लाई बहाल नहीं हो पाई। ट्रांसफार्मर के अलावा पावर हाउस की केबल को भी आग से नुकसान हुआ है। बिजली कर्मचारी सुबह से ही इसको ठीक करने के प्रयास में लगे हैं। XEN का कहना है कि बिजली सप्लाई को जल्द चालू करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Related posts

ट्रिपल मर्डर का मास्टरमाइंड कपिल सांगवान निकला, 7 हत्या की, साले की मौत का बदला लिया

The Haryana

हांसी में सुबह कार को ट्रेक्टर ने मारी टक्कर, 4 लोग थे सवार, महिला की डिलीवरी के लिए जा रहे थे अस्पताल

The Haryana

ई-सम्मन ऐप तैयार, जल्द होगा लॉन्च: चंडीगढ़ में मोबाइल पर मिलेंगे कोर्ट के सम्मन:लोग नहीं बना पाएंगे बहाने

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!