हरियाणा पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती मामले में एसआईटी ने 84 आरोपियों के साथ छठी एफआईआर दर्ज की है। इसकी शिकायत हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह ने पुलिस को सौंपी थी। जिसकी गहन छानबीन के बाद एसआईटी ने अब मुकदमा दर्ज किया है। अब पुलिस इन लोगों को जांच में शामिल होने के नोटिस भेजेगी। इस मामले में पंचकूला पुलिस पहले ही पांच एफआईआर दर्ज कर चुकी है। अब कुल 6 एफआईआर दर्ज हो चुकी है। जिसमें लगभग 29 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
पीएमटी में सामने आई संदिग्धों की सूची
आयोग द्वारा पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती मामले में पीएमटी प्रक्रिया के दौरान 84 संदिग्धों की सूची सामने आई थी। यह दूसरी एफआईआर है, जिसे पुलिस ने आयोग के चेयरमैन की शिकायत पर दर्ज किया है। इससे पहले आयोग ने करीब 48 संदिग्ध लोगों की सूची पुलिस को सौंपी थी। जिस पर पुलिस पहले ही एफआईआर दर्ज कर चुकी है।
इन लोगों को बनाया आरोपी
नरेंद्र, रोहित, रविंद्र कुमार, अमित कुमार, बिट्टू, रोबिन, मनदीप, विकास कुमार, हरेंद्र, जोगिंद्र, विक्की, संजय कुमार, संदीप, अमित, जोगिंद्र सिंह, आदित्य पराशर, योगेश, कैलाश, मनीष, राजेश, सचिन कुमार, अनिल, सुमित, अजय, विकास, सुमित, मनोज कुमार, मनदीप सिंह, मोहिल गुलिया, गुरदीप, संदीप, अंकित सिंह, संदीप, रविंद्र, आजाद जांघड़ा, साहिल, मोनू कुमार, साहिल, अमित कुमार, अक्षय कुमार, टींकू, दीपक, संजय, मनोज, सुनील कुमार, महरबान, रिंकू, सोनू राम, अमित, दीपक मलिक, प्रदीप कुमार, प्रदीप, सूरज, देवेंद्र सिंह, सोमबीर, जयदीप, विक्रांत, अमित, मोनू, विनोद, राहुल, रोहित, दीपक कुमार, संजीव कुमार, अमरजीत, परीक्षित, सुमित कुमार, सचिन, दविंद्र सिंह, संदीप कुमार, आकाश, अजय कुमार, अमित, अंकित, नवीन कुमार, भूपेंद्र, राहुल, राजेश, तेजवीर, रोहित कुमार, राहुल, कुलदीप कुमार, नवीन कुमार और विकास के खिलाफ केस दर्ज हुआ है।