(गौरव धीमान) हरियाणा के गुरुग्राम में LED टीवी के फटने से घर में घर में आग लग गुई, जिसमे व्यक्ति बुरी तरह से झुलसने से उपचार के वक्त उसकी मृत्यु हो गई। मृतक की पहचान जाटौली गांव के सतबीर के रूप में हुई है। वार्ड नंबर- 12 में अपने दो बच्चों संग रहता था सतबीर, जिसे दो साल पहले लकवा हो गया था। पत्नी की पहले ही मौत हो चुकि है।
एक बेटा नौकरी पर तो दूसरा बेटा गया था दवाई लेने
घटना के समय सतबीर का एक लड़का नौकरी पर गया था। जबकि दूसरा सतबीर को खाना खिलाकर बाहर दवाई लेने गया था। घर में सतबीर अकेला था। इसी दौरान LED टीवी फट गई। देखते ही देखते मकान में आग लग गई।
धुआं देखकर मौके पर पहुंचे पड़ोसी
आग में सतबीर बुरी तरह से झुलस गया। धुआं देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया। कुछ ही देर बाद फायर बिग्रेड की टीम भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। घायल सतबीर को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया |