हरियाणा में सोनीपत के कुंडली औद्योगिक क्षेत्र में स्थित आईनॉक्स वर्ल्ड इंडस्ट्रीज में एक फैक्टरी में बुधवार रात आग लग गई। इसके बाद दमकल विभाग की दर्जनों गाड़ियों ने पहुंचकर आग को काबू किया। अभी तक किसी प्रकार के हताहत की खबर नहीं है।
सोनीपत दमकल विभाग की सहायता करने के लिए दिल्ली दमकल विभाग की गाड़ियों को भी मंगवाया गया था। दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया, ‘बुधवार देर रात कुंडली औद्योगिक क्षेत्र में एक फैक्टरी में बुरी तरह आग लग गई थी। इसके बाद मौके पर हरियाणा दमकल विभाग की गाड़ियां आग बुझाने पहुंचीं लेकिन पर्याप्त नहीं होने के कारण फैक्टरी के मालिक ने दिल्ली दमकल विभाग के आग्रह किया, जिसके बाद यहां से छह गाड़ियां भेजी गईं। इसके बाद आग पर काबू पाया जा सका।’
आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की घटना हुई थी। आग लगने से लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई है और इमारत भी क्षतिग्रस्त हो गई है।