The Haryana
All Newsपानीपत समाचारवायरलसोनीपत समाचारहरियाणाहादसा

सोनिपत में घुड़चढी के वक्त मैरिज पैलेस में लगी आग, उपर से गिरे आग के गोले जिसमे जली कार

(गौरव धीमान) हरियाणा के सोनीपत जिले के गोहाना शहर में बुधवार रात आतिशबाजी के कारण एक बैंक्वेट हॉल में आग लग गई। इससे बैंक्वेट हॉल में रखा सारा सजावटी सामान जल गया। वहीं, आग बैंक्वेट हॉल की चौथी मंजिल पर लगी थी, जिससे आग के अंगारे लगातार नीचे गिरते रहे।

बैंक्वेट हॉल व बिल्डिंग के नीचे खड़ी एक कार में लगी आग 

इससे बिल्डिंग के नीचे खड़ी एक कार में भी आग लग गई। बताया जा रहा है कि जिस समय बैंक्वेट हॉल में आग लगी, उस समय शादी समारोह चल रहा था। हालांकि, आग लगने से किसी जनहानि की सूचना नहीं है, लेकिन लाखों का नुकसान जरूर हुआ है।

घुड़चढी के वकत लगी आग

जानकारी के अनुसार, आग गोहाना में बरोदा चौक पर बने बजाज पैलेस में लगी थी। पैलेस के मालिक हंसराज ने बताया है कि कल रात (बुधवार) पैलेस में शादी समारोह चल रहा था। रात में दूल्हे की घुड़चढी करवाई जा रही थी। इस दौरान जमकर आतिशबाजी भी की गई। इसी आतिशबाजी के दौरान आग की एक चिंगारी मैरिज पैलेस की चौथी मंजिल पर चली गई। वहां एक कुर्सी पड़ी हुई थी, जिस पर उड़कर चिंगारी गिरी। उसी चिंगारी ने आग भड़का दी और चौथी मंजिल पर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।

पैलेस मालिक का कहना – 8 से 10 लाख का हुआ नुकसान 

आग बहुत भयानक थी। जब आग ज्यादा बढ़ गई तो उसके अंगारे बिल्डिंग से नीचे गिरने लगे। इससे बिल्डिंग के नीचे खड़ी एक कार में भी आग लग गई, जिससे कार के आगे का हिस्सा जल गया। हंसराज बताते हैं इस दुर्घटना में उनका करीब 8 से 10 लाख का नुकसान हुआ है।

1 घंट लगा आग पर काबू पाने में 

बताया जा रहा है कि पैलेस में रोहतक से बारात आई थी। जब पैलेस की चौथी मंजिल पर आग लग गई तो मौके पर अफरातफरी मच गई थी। सभी लोग पैलेस से निकलकर बाहर सड़क पर आ गए थे। इसके बाद फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने 1 घंट में आग पर काबू पाया। इसके बाद पैलेस में शादी संपन्न हुई।

Related posts

व्यापारी के साथ नए तरीके से की ऑनलाइन ठगी- PNB बैंक का फर्जी कस्टमेयर नंबर किया तैयार, फेक ऐप फोन में इंस्टॉल करवाकर ठग लिए 1.5 लाख

The Haryana

हरियाणा भाजपा कोर कमेटी की बैठक खत्म , 50 लाख नए सदस्य जोड़ने का लक्ष्य , हिमाचल भवन कुर्क होने पर खट्टर का बयान

The Haryana

चंडीगढ़ में मटौर बैरियर वाली सड़क बंद रहेगी:मोहाली जाने के लिए वैकल्पिक रोड अपनाएं, सुरक्षा कारणों से डायवर्ट किया गया रूट

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!