The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़वायरलसीवनहरियाणा

40 गांवों में बाढ़ के हालात:घग्गर का पानी रत्ताखेड़ा में घुसा; NDRF लोगों को निकालने में लगी,पटियाला रोड डूबा

हरियाणा के कैथल के चीका से गुजर रही घग्गर नदी में 2 दिन से जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। क्षेत्र के अधिकतर गांवों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। घग्गर में पानी का लेवल 28.6 फीट पर पहुंच गया है, जो कि खतरे के निशान से 5 फुट ऊपर है। दूसरी तरफ कैथल के गांव रत्ताखेड़ा लुकमान में घग्घर नदी का जल खेतों से आवासीय क्षेत्र में जाने लगा है। ग्रामीण इसे रोकने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन सफलता नहीं मिल रही है। इस बीच चीका में घग्गर नदी का पानी कैथल-पटियाला स्टेट हाइवे पर पहुंच गया है।

चीका में घग्गर नदी के पानी का स्तर दोपहर को 28.6 फीट पर पहुंच गया है। इस कारण क्षेत्र के 40 के करीब गांवों में बाढ़ आने की संभावना बन गई है। इसके साथ ही अब गुहला क्षेत्र के कई गांवों में खेतों में जलभराव होने के बाद अब घरों में भी पानी आना शुरू हो गया है। एनडीआरफ की टीम ने गांव से लोगों को निकालना शुरू कर दिया है।

कैथल से पटियाला जाने वाला हाईवे पूरी तरह ब्लॉक हो चुका है। है। ग्रामीणों ने अपने स्तर पर ही पानी का बहाव रोकने के लिए रेत के कट्टे लगाने शुरू किए हैं। बाढ़ के अंदेश के बीच एनडीआरएफ की टीम ने बचाव के लिए बोट चलाना शुरू कर दी है। इसके तहत जलमग्र हुए गांवों में बचाव कार्य शुरू किया है। जिला प्रशासन भी गुहला में घग्गर नदी के किनारे मौजूद है।

वहीं, यहां से गुजर रही हांसी-बुटाना लिंक नहर में भी पानी आया है। गांव खरल में हांसी-बुटाना लिंक नहर का एक तट टूट गया है। इससे गांव के खेतों में जलभराव हो गया है। घग्गर नदी में जलस्तर बढ़ने के बाद स्थिति बेहद खराब हो रही है। वहीं, एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर बचाव कार्यों को लेकर जुटी है।

चीका क्षेत्र के 3-4 डेरों में एनडीआरएफ की टीम ने बचाव कार्य किया है। घग्गर नदी में जलस्तर बढ़ने के कारण अभी 35 गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से पूरी तरह से टूट गया है। जगह जगह पर पानी भरने से आवागमन में दिक्कत आ रही है।

प्रशासनिक अधिकारी मौके पर

घग्गर नदी में जलस्तर बढ़ने के बाद प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। इस दौरान गुहला की एसडीएम ज्योति मित्तल अपने अमले के साथ नदी किनारे जुटी हुई है। वहीं, पुलिस विभाग और सिंचाई विभाग की तरफ से बचाव को लेकर कड़े प्रबंध किए गए हैं। जिला प्रशासन गुहला क्षेत्र में पटवारियों की ड्यूटियां बचाव कार्य के लिए लगाई है।

अंबाला में बाढ़ के कारण घग्गर नदी में आया पानी अब कैथल पहुंच रहा है। यदि मौसम खराब हुआ तो और अधिक स्थिति खराब होगी। जिले में बुधवार को मौसम भी खराब है। चीका में सुबह के समय कुछ देर तक हल्की बारिश भी हुई है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से व्यवस्था बनाने की मांग की है।

Related posts

हरियाणा में SC आरक्षण में वर्गीकरण का फैसला लागू, सरकारी अस्पतालों में डायलिसिस फ्री, CM दिल्ली रवाना

The Haryana

वॉटर कैनन ब्वॉय नवदीप को मिली जमानत, अब SP का दफ्तर नहीं घरेंगे किसान

The Haryana

जिंदगी की जंग हारा परिवार: महेंद्रगढ़ में गैस सिलिंडर लीक होने से हुआ था हादसा, दंपती सहित दो बच्चों की मौत

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!