The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़वायरलसीवनहरियाणा

कैथल के राजौंद गांव के विद्यालयों में प्रबंधन समिति गठित की ,और जिम्मेदारियां बताईं

रोहेड़ा गांव में विद्यालय प्रबंधन समिति के चुनाव को लेकर क्लस्टर रोहेड़ा के सभी पांच स्कूलों की वीरवार को शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार बैठक का आयोजन किया गया। इसमें विद्यालय प्रबंधन समिति का चुनाव किया गया।

एबीआरसी पवन कुमार ने बताया कि विद्यालय प्रबंधन समिति का चुनाव प्रत्येक दो वर्ष के लिए किया जाता है। विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के माता-पिता, समाजसेवी, पंच, सरपंच, प्रधानाचार्य, एबीआरसी मिलकर विद्यालय प्रबंधन समिति का चुनाव करते हैं। अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव बाद में किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि 17 से 22 जुलाई तक पूरे हरियाणा के विद्यालयों में विद्यालय प्रबंधन समिति यानी एसएमसी का चुनाव किया जाना है। वीरवार को रोहेड़ा कलस्टर के सभी पांच विद्यालयों में विद्यालय प्रबंधन समिति का चुनाव किया गया। इस दौरान विद्यालयों के मुखिया सुरेश कुमार राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रोहेडा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रोहेड़ा से राजेंद्र कुमार प्राथमिक विद्यालयों से जोगिन्द्र कुमार, कुलदीप व अंजू रानी तथा एबीआरसी पवन कुमार ने अभिभावकों का स्वागत किया गया। उन्हें विद्यालय प्रबंधन समिति व उनके दायित्वों व कार्यों और जिम्मेदारियों के बारे में बताया गया।

एक पंच, एक समाजसेवी, दो शिक्षक, एक एबीआरसी व एक विद्यालय का मुखिया सदस्य के रूप चुना गया। इसके अलावा आठ सदस्य बच्चों के अभिभावकों से चुने गए। अंत में सभी विद्यालयों के मुखिया और एबीआरसी द्वारा सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दी गई। सभी अभिभावकों ने और चुने हुए सदस्यों ने विश्वास दिलवाया कि वह विद्यालय के विकास में अपना संपूर्ण सहयोग करेंगे। इस अवसर पर सिकंदर सिंह, जितेन्द्र कुमार, सुखविंदर सिंह, ज्योति, सीमा, मोनिका, मीनाक्षी, वीरेंद्र कुमार व रविन्द्र कुमार मौजूद रहे।

उधर, गांव कसान के राजकीय प्राथमिक स्कूल में भी विद्यालय प्रबंधन समिति का चुनाव किया गया। स्कूल के मुखिया मदन गोपाल एवं एबीआरसी सुनीता ने अभिभावकों का स्वागत किया। प्रबंधन समिति के लिए आठ सदस्यों को चुना गया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के मुखिया युद्धवीर सिंह यादव भी मौजूद रहे।

खेड़ी गुलाम अली के सरकारी स्कूल में हुई साझी सभा

सीवन। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खेड़ी गुलाम अली में वीरवार को साझी सभा का आयोजन किया गया। इसमें अभिभावकों ने विद्यालय प्रबंधन कमेटी का गठन किया। एसएमसी के चुनाव के लिए सरपंच गगनदीप सिंह, अभिभावगण, प्रमुख शिक्षाविद, ग्राम पंचायत सदस्य, सामाजिक कार्यकर्ता और जागरूक ग्रामीणों ने हिस्सा लिया।

प्रधानाचार्य हरपाल सिंह ने गत वर्ष स्कूल में हुए भवन निर्माण, भौतिक सुविधाओं, बच्चों की पढ़ाई, परीक्षा परिणाम और सभी गतिविधियों का ब्योरा ग्रामीणों के सम्मुख रखा। पिछली समिति के प्रधान रमेश कुमार और सभी सदस्यों का स्कूल के सभी कार्यों में सकारात्मक सहयोग के लिए धन्यवाद किया। समिति में सर्वसम्मति से एसएमसी प्रधान राजिंद्र कुमार को चुना। स्थानीय प्रतिनिधि के रूप में सरपंच गगनदीप सिंह एसएमसी में देखरेख करेगे। शिक्षाविद के रूप में रिटायर्ड हेड मास्टर कर्म सिंह, बलवंत सिंह, समाजसेवक के रूप में कुलवंत सिंह को चुना। अभिभावकों में से 16 सदस्यों को चुना। सभा की अध्यक्षता विद्यालय प्रधानाचार्य हरपाल सिंह ने की।

निर्मला देवी बनी साझी सभा की प्रधान

कैथल। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हरसोला में साझी सभा के गठन करने बारे अभिभावकों की बैठक बुलाई गई। बैठक में 12 सदस्यीय साझी सभा का गठन किया गया। इसमें निर्मला देवी को प्रधान व राजवीर को उप प्रधान नियुक्ति किया गया। राजेश कुमार, संदीप कुमार, सुनील कुमार, राजपति, मनजीत, सरोज, नरेश पंच, संदीप सामाजिक कार्यकर्ता इसके सदस्य बने। सभा के गठन में गांव के सरपंच बलवान सिंह, विद्यालय के प्रधानाचार्य कृष्ण गोपाल, अध्यापक राजेंद्र शर्मा, सुनील कुमार, राजेश शास्त्री का योगदान रहा। इस मौके पर गांव के पंच राममेहर व धर्मपाल सुनील मौजूद रहे।

Related posts

10 वर्षीय बच्चे पर टूटा शराबी पिता का कहर, तोड़ीं हड्डियां, बचाने आई पत्नी को भी बेल्ट से पीटा

The Haryana

फतेहाबाद के होटल में पुलिस का छापा- दो युवकों-युवती को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा; HR-20 के काउंटर से मालिक व साथी भी काबू

The Haryana

सरकारी स्कूलों की सुपर 100 परीक्षा का शेड्यूल जारी, 4 जून को होगी प्रवेश परीक्षा

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!