कैथल, 30 जनवरी ( ) विधायक लीला राम ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आशीर्वाद से हलके में करोड़ों रुपये की विकासात्मक योजनाओं व परियोजनाओं को समयबद्ध पूरा किया जा रहा है। सभी कार्यों के पूरा होने से हलके की तस्वीर बदलेगी और यह सब कार्य करके हलका वासियों की सेवा करना मेरा सौभाग्य और गौरव की बात है।
विधायक लीलाराम लाला चरणदास मार्ग पर लाला चरणदास की मूर्ति के सौंदर्यकरण कार्य का शिलान्यास करने उपरांत लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पूर्व वित्तमंत्री लाला चरणदास के स्टेचू के सौंदर्यकरण के कार्य पर लगभग 4 लाख की राशि खर्च की जाएगी। कैथल के पूर्व वित्त मंत्री स्वर्गीय लाला चरण दास ने जिला का मान बढ़ाया है। कैथल में किए गए विकास कार्यों के योगदान के लिए उनको भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि मेरे जैसा सामान्य से परिवार के व्यक्ति को हलके के लोगों की सेवा करने का मौका मिला है। मुख्यमंत्री द्वारा शहरी क्षेत्र के लिए की गई घोषणाओं को पूरा करने की प्रक्रिया बड़ी तेजी से चल रही है तथा आने वाले दिनों में और भी कई सौगातें मुख्यमंत्री हलका वासियों के लिए लेकर आएंगे। इस मौके पर उनके साथ अनिल शोरेवाला, हरपाल शर्मा क्योड़क, रामकुमार नैन, नरेश मित्तल,भाग सिंह खनोदा, हिमांशु लाटका, कुशल पाल सैन, कृष्ण कौशिक व विकास कठवाड़ भी मौजूद रहे।