आईजी महिला महाविद्यालय कैथल की जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग में तीसरे सेमेस्टर की चार छात्राओं ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की टॉप 10 सूची में नाम दर्ज करवाया। इनमें सचलीनप्रीत कौर, राधिका, आरती और गुरप्रीत शामिल हैं।
कॉलेज की प्राचार्या डॉ. आरती गर्ग ने कहा कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के घोषित परीक्षा परिणामों में महाविद्यालय की छात्राएं लगातार उच्च कोटि के परीक्षा परिणाम ला रही हैं।
पत्रकारिता विभाग से छात्रा सचलीनप्रीत कौर ने 500 में 368 अंक लेकर 73.6 प्रतिशत के साथ दूसरा, राधिका ने 366 अंक प्राप्त कर 73.2 प्रतिशत के साथ तीसरा, आरती ने 362 अंक प्राप्त कर 72.4 प्रतिशत के साथ चौथा व छात्रा गुरप्रीत ने 354 अंक प्राप्त कर 70.8 प्रतिशत के साथ आठवां स्थान प्राप्त किया।