हरियाणा के यमुनानगर में महिला ने चार व्यक्तियों पर नौकरी का झांसा देकर लाखों रुपये ठगने और फिर एक कॉलेज में आयोजित स्काउट एंड गाइड शिविर में सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है। इस आशय की शिकायत के बाद महिला थाने में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित महिला ने बताया कि वह पहले छप्पर थाना क्षेत्र स्थित एक गांव के अस्पताल में काम करती थी। वहां साल 2020 में उसकी मुलाकात मुलाना निवासी संजय बंसल के साथ हुई। आरोपी ने उससे साथ मिलकर काम करने की बात कही, जिसके बाद उसने सक्षम भारत फाउंडेशन में काम करना शुरू कर दिया। इसके बाद आरोपी ने उसे स्काउट गाइड की सरकारी नौकरी दिलवाने का झांसा दिया और बदले में सात लाख रुपये हड़प लिए।
कुछ माह बाद आरोपी संजय बंसल, मुजफ्फरनगर निवासी आदित्य राठी उनके घर आए और फिर उत्तराखंड में राज्य स्तरीय अधिकारी (एसओसी) के पद पर नौकरी दिलवाने का वादा किया। साथ ही एक लाख 52 हजार रुपये सैलरी बताई।
इसके बाद आरोपियों ने उससे वहां कई माह काम करवाया, लेकिन सैलरी नहीं दी गई। विरोध जताने पर उसे फिर नौकरी से निकाल दिया गया। इस पर आरोपी संजय गोयल, गुलशन और नरेंद्र ने उसके रुपये वापस दिलवाने का वादा किया।
आरोप है कि 24 और 25 दिसंबर 2021 को आरोपी गुलशन ने जगाधरी के एक कॉलेज में स्काउट गाइड का शिविर लगवाया। जानकारी मिलने पर वह पति के साथ अपने रुपये मांगने के लिए पहुंची, जहां आरोपी गुलशन, संजय बंसल, आदित्य व नरेंद्र गोयल ने उसके पति को काम के बहाने बाहर भेज दिया और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।
साथ ही शिकायत करने पर परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी। महिला थाना प्रभारी शीलावंती और जांच अधिकारी एएसआई अमरदीप का कहना है कि शिकायत के आधार पर चारों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है। इसके बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।