The Haryana
All Newsक्राइमपानीपत समाचारहरियाणा

पानीपत में 2 लोगों से डेढ़ लाख की धोखाधड़ी-सरकारी अध्यापक और किसान से एनिडेस्क ऐप डाउनलोड करवा हड़पे पैसे,

हरियाणा के पानीपत जिले में रहने वाले एक सरकारी अध्यापक और एक किसान साइबर ठगों का शिकार हो गए। दोनों के साथ एक जैसी ही वारदात को अंजाम दिया गया। दोनों ही पीड़ितों से ठगों ने कस्टमर केयर कर्मचारी बन कर बात की। दोनों से एनिडेस्क ऐप डाउनलोड करवाई और लिंक भेज कर खाते से डेढ लाख रुपए निकाल लिए। दोनों मामलों की शिकायत लेकर पीड़ित पुलिस के पास पहुंचे। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात ठगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज करके मामले की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

केस एक: किसान को लगाया 1 लाख का चूना

पुराना औद्योगिक थाना पुलिस को दी शिकायत में प्रदीप कुमार ने बताया कि वह गांव खुखराना का रहने वाला है। वह खेती-बाड़ी करता है। उसने एक ऑनलाइन साइट पर सामान रिर्टन करने और अपने रुपए वापस मंगवाने के लिए गूगल से ऑनलाइन कस्टमर केयर नंबर सर्च किया। बातचीत हो जाने के कुछ देर बाद दो अलग-अलग नंबरों से कॉल आई, जिन्होंने एनिडेस्क ऐप डाउनलोड करवाई।

प्रदीप का कहना है कि ठगों ने यह कहकर ऐप डाउनलोड करवाई थी कि इससे रुपए तुरंत खाते में आ जाएंगे। ऐप डाउनलोड होने के बाद ठगों ने बातों में उलझाकर उसके खाते से तीन बार में क्रमश: 54900, 25078 व 24566 रुपए निकाल लिए। प्रदीप का कहना है कि ठगों ने दो ट्रांजेक्शन तो ऑनलाइन शॉपिंग में खर्च किए और एक ट्रांजेक्शन अपने खाते में ट्रांसफर की है।

केस दो: सरकारी अध्यापक से हड़पे 39 हजार

पुराना औद्योगिक थाना पुलिस को दी शिकायत में महिपाल ने बताया कि वह असंध रोड का रहने वाला है। वह सरकारी अध्यापक है। 14 मार्च को उसने अपने क्रेडिट कार्ड की जानकारी लेने के लिए बैंक का गूगल से नंबर सर्च किया। नंबर पर उसकी बात हुई, उसने एनिडेस्क ऐप डाउनलोड करने के बारे में कहा। ऐप डाउनलोड होते ही एक लिंक मिला, जिस पर क्लिक करने पर उसके क्रेडिट कार्ड खाते से 31115 और 8298 की दो ट्रांजेक्शन हो गई। ठगों ने कुल 39413 रुपए की उसे चपत लगा दी।

Related posts

10वीं में बेटी के 100 प्रतिशत अंक लेने पर हरियाणा की इस मां को सताने लगी चिंता

The Haryana

मिशन पंजाब के बाद चढूनी जाएंगे UP-उत्तराखंड:किसान नेता बोले- लखीमपुर हिंसा पीड़ितों पर केस दर्ज कर दिए, आरोपी भाजपाइयों को नहीं पकड़ा

The Haryana

सिरसा में डॉक्टर से मांगी 20 लाख चौथ:विश्वास अस्पताल के डॉ. अशोक गुप्ता को मारने की धमकी भी दी;

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!