The Haryana
All Newsक्राइमझज्जर समाचार

41 हजार की ठगी:अमेजन का कस्टमर केयर नंबर गुगल पर किया सर्च; ठग ने खाते की जानकारी लेकर निकाले पैसे

हरियाणा के झज्जर जिले में कार्यरत एक टीचर के साथ ऑनलाइन फ्रॉड हो गया। टीचर ने ऑर्डर कैंसिल होने के बाद राशि वापस मंगवाने के लिए अमेजन का कस्टमर केयर नंबर गुगल पर सर्च किया था, लेकिन नंबर हैकर्स का मिल गया और फिर उनके खाते से 41 हजार रुपए निकाले गए। साल्हावास थाना पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक, रोहतक जिले के गांव गिरावड़ निवासी रोहताश झज्जर जिले के साल्हावास स्थित एचडी स्कूल में बतौर अध्यापक कार्यरत है। रोहताश ने कुछ दिन पहले सैमसंग कंपनी का एक टैब अमेजन एप पर ऑनलाइन बुक किया था। किसी कारणवश उनका ऑर्डर कैंसिल हो गया। ऑर्डर कैंसिल होने के बाद उन्हें बताया गया कि उनकी राशि वापस अकाउंट में आ जाएगी, लेकिन कई दिन बाद भी जब खाते में पैसे वापस नहीं आए तो रोहताश ने गुगल पर अमेजन का कस्टमर केयर नंबर सर्च किया। पर यह नंबर कस्टमर केयर का नहीं, बल्कि शातिर ठग का निकला और उसने रोहताश को बातों में उलझाकर उनसे बैंक से संबंधित पूरी जानकारी जुटा ली।

शातिर ने दिलासा दिया कि कुछ मिनट बाद ही उनके खाते में राशि वापस आ जाएगी, लेकिन पैसे वापस आने की बजाए उनके खाते से 4 बार ट्रांजेक्शन हो गई। पहली बार में 10 हजार 371, दूसरी बार 9852, तीसरी बार 10371 और चौथी बार 9852 रुपए खाते से निकाले गए। मोबाइल पर 40 हजार 500 रुपए से ज्यादा की नकदी कटने का मैसेज आते ही रोहताश ने तुरंत बैंक में संपर्क किया तो पता चला कि उनके साथ ठगी हुई है। रोहताश ने उनके खाते से हुई ट्रांजेक्शन की डिटेल निकलवाकर पुलिस को शिकायत दी। साल्हावास थाना पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।

Related posts

नूंह में 24 घंटे के लिए इंटरनेट बैन, फेसबुक-व्‍हाट्सएप नहीं चलेंगे, कई अहम रास्ते भी रहेंगे बंद

The Haryana

हरियाणा बोर्ड लेगा 8वीं की परीक्षा- सरकार ने सौंपा था पांचवीं और आठवीं के पेपर कराने का जिम्मा

The Haryana

गुरुग्राम से भाजपा की टिकट पर मजबूती से दावेदारी कर रहे नवीन गोयल, निमंत्रण पर इकट्ठा हुआ ब्राह्मण समाज, दिया जीत का आशीर्वाद

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!