The Haryana
All Newsकरनाल समाचार

1 अप्रैल से व्यवस्थाएं होंगी दुरुस्त, लापरवाही हुई तो मंडी सचिव पर होगी कार्रवाई

`हरियाणा के करनाल जिला की सभी 22 मंडियों में रबी फसल की खरीद 1 अप्रैल यानि शुक्रवार से शुरू हो जाएगी। फसल खरीद के समय किसानों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसके लिए सभी मंडी सचिव को उपायुक्त ने दिशा निर्देश दिए हैं।

डीसी अनीश यादव ने मंडी सचिवों को सख्त लहजे में कहा कि फसल खरीद से संबंधित सरकार के सभी निर्देशों की पालना जरूरी है। इस संबंध में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लापरवाही होने पर कार्रवाई होगी। उपायुक्त ने बुधवार को जिला सचिवालय के सभागार में रबी फसल खरीद को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की।

उपायुक्त ने सभी मंडी सचिवों को निर्देश दिए कि मंडियों में गेट पास के कार्य के लिए जरूरी कंप्यूटर, इंटरनेट की उपलब्धता, सीसीटीवी, सुरक्षा, शौचालय और बिजली सहित अन्य आधारभूत व्यवस्थाएं दुरुस्त रखें।

गेट पास के कार्य में निरंतरता बनी रहनी चाहिए। सरकार द्वारा गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2015 रुपए निर्धारित किया गया है, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसल की खरीद की जाए। उन्होंने फसलों को रखने के लिए शैड की साफ-सफाई और किसानों के लिए स्वच्छ पेयजल सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

उपमंडलाधीशों सहित फसल खरीद से जुड़े अन्य अधिकारियों का व्हाट्सअप ग्रुप बनाने के भी आदेश दिए और कहा कि मंडी में फसल खरीद से संबंधित प्रतिदिन की गतिविधियों की जानकारी इसमें भेजें ताकि फसल खरीद से संबंधित कोई भी परेशानी आने पर तुरंत समस्या का हल किया जा सके

उन्होंने मंडी सचिवों को यह भी निर्देश दिए कि फसल उठान से पहले आढ़तियों के माध्यम से फसल की झरना व पंखा लगवाकर सफाई सुनिश्चित की जाए। मंडी सचिवों को यह भी निर्देश दिए कि मंडी की ओर आने वाली सभी सड़कें दुरुस्त हों। किसानों की सुविधाओं के लिए जिन मंडियों में सरकार की ओर से कैंटीन की व्यवस्था की गई है उनका संचालन भी सही तरीके से करवाएं।

निर्धारित समय पर खरीदें फसल

उन्होंने फसल खरीद के लिए जिम्मेवार परचेज एजेंसियों जिनमें खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, हैफेड, हरियाणा वेयर हाउसिंग कॉरपोरेशन तथा भारतीय खाद्य निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे निर्धारित समय पर फसल की खरीद सुनिश्चित करें।

खरीद के बाद फसल का उठान भी समय पर हो यह भी मंडियों में व्यवस्था स्थापित करने के लिए अति जरूरी बिंदू है, इस कार्य में भी कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने भारतीय खाद्य निगम के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि वे गोदाम में अनलोडिंग के लिए पहुंचे वाहनों को समय पर खाली करवाएं।

पर्याप्त संख्या में श्रमिकों का प्रबंध करें। उन्होंने खरीद एजेंसियों को पर्याप्त मात्रा में बारदाने की व्यवस्था के भी निर्देश दिए। उन्होंने खरीद कार्य और फसल उठान से संबंधित प्रतिदिन के आंकड़े भी व्हाट्सअप ग्रुप में शेयर करने के निर्देश दिए।

एसडीएम करें मंडियों का दौरा

उन्होंने अधिकारियों को कहा कि फसल खरीद के दिनों में अपनी ड्यूटी पर समय से पहुंचे। सभी उपमंडलाधीश को खरीद से पहले संबंधित मंडियों में विजिट कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के लिए कहा और मंडियों में फसल उठान के लिए ट्रांसपोर्ट व्यवस्था पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए।

बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद

बैठक में पुलिस अधीक्षक गंगाराम पुनिया, एसडीएम करनाल गौरव कुमार, एसडीएम असंध मनदीप कुमार, एसडीएम घरौंडा अभय सिंह जांगड़ा, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड की क्षेत्रीय प्रबंधक डा. पूजा भारती, नगराधीश मंयक भारद्वाज, डीएमईओ ईश्वर सिंह राणा सहित सभी मंडी सचिव तथा खरीद एजेंसियों से जुड़े अधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts

बिंद्रा के साथ मनु भाकर की तस्वीर, कोच जसपाल बोले- उनसे अलग होने पर मैं टूट गया था

The Haryana

बुधवार को विद्यार्थी सूची में अपना नाम देखने के लिए दिनभर इंतजार करते रहे

The Haryana

करनाल में अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर छापामारी, लिंगानुपात में जिला 12वें स्थान पर

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!