The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारक्राइमचंडीगढ़चुनाव 2024देश/विदेशनई दिल्लीराजनीतिवायरलहरियाणा

हरियाणा में मेकअप आर्टिस्ट से गैंगरेप, ​​​​​​​BJP नेता-प्रॉपर्टी डीलर पर आरोप; घर दिलाने के बहाने होटल में ले गए, नशीला पदार्थ पिलाया

Gang rape of makeup artist in Haryana, BJP leader-property dealer accused; Took them to a hotel on the pretext of taking them home, made them drink intoxicants

( गगन थिंद ) हरियाणा के हिसार में पिछले 8 महीने से काम कर रही मेकअप आर्टिस्ट के साथ गैंगरेप किया गया। आरोप भाजपा के निगरानी कमेटी के अध्यक्ष मनदीप मलिक और प्रॉपर्टी डीलर प्रदीप सहरावत पर है। लड़की का आरोप है कि घर दिलाने के बहाने दोनों आरोपी उसे एक होटल में ले गए और उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर दे दिया। युवती ने सदर थाना पुलिस को दोनों के खिलाफ शिकायत दी।

मंगलवार को युवती का सिविल अस्पताल में मेडिकल कराया गया। बयान दर्ज करने के बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। पुलिस ने होटल में लगे CCTV कैमरे भी खंगाले है। वहीं भाजपा नेता मनदीप मलिक ने आरोपों को खारिज किया है। उन्होंने कहा कि दूसरा प्रॉपर्टी डीलर जानबूझकर उन्हें फंसा रहा है।

घर लेने के लिए प्रॉपर्टी डीलर को फोन किया

शहर की पॉश कॉलोनी में रहने वाली युवती ने पुलिस को बताया कि उसे घर लेना था। इसके लिए उसने मिल गेट रोड स्थित निवेश प्रॉपर्टी के मालिक प्रदीप सहरावत को फोन किया। प्रदीप ने उसे घर दिलाने का वादा किया।

BJP नेता ने होटल में बुलाया

युवती का आरोप है कि प्रदीप सहरावत को उसने दोबारा फोन किया तो फोन भाजपा नेता मनदीप मालिक ने कॉल उठाई। उसने कहा कि अगर घर के बारे में बात करनी है तो बाइपास स्थित मिनी पंजाब होटल में आ जाओ। प्रॉपर्टी डीलर भी यहीं आ जाएगा। इसके बाद वह होटल पहुंच गई।

कोल्ड ड्रिंक पीकर अचेत हुई

युवती का आरोप है कि यहां भाजपा नेता मनदीप मलिक मिले और उन्होंने कोल्ड ड्रिंक मंगवाई। कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद वह अचेत होने लगी। इसी दौरान प्रदीप सहरावत भी पहुंच गया। दोनों ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। भाजपा नेता को धमकी दी कि उसकी पहुंच सरकार में हैं। तुम मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकती।

BJP नेता बोले- मेरे खिलाफ साजिश

भाजपा नेता मनदीप मलिक ने कहा कि उसका इस घटना से कुछ लेना-देना नहीं है। प्रॉपर्टी डीलर प्रदीप सहरावत ने एक कंपनी के खिलाफ शिकायत लगाई थी। इसको लेकर दूसरे पक्ष को नुकसान हुआ था। इस बारे में प्रॉपर्टी डीलर और दूसरे पक्ष की पंचायत भी हुई थी। इस पंचायत में मुझे भी बुलाया गया था। साजिश के तहत युवती के जरिए खेल खेला गया है। मैं उस युवती को जानता तक नहीं हूं।

Related posts

आढ़त न देने पर आढ़तियों ने एजेंसी के खिलाफ की नारेबाजी जताया रोष

The Haryana

गई भैंस पानी में नाटक का मंचन का यह बताता है की : नत्थू और फुल्लो अमीर होते हुए भी गरीब बनने का ढोंग रचते है और साइबर ठगी का शिकार हो जाते

The Haryana

गांव हरिपुरा ने महापंचायत कर अनुराग ढांडा को दिया समर्थन, अरविंद केजरीवाल की गारंटी पत्थर की लकीर: अनुराग ढांडा

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!