The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारक्राइमचंडीगढ़नई दिल्लीवायरलहरियाणा

गैंगस्टर जोगिंद्र ग्योंग को देर रात दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में किया पेश

( गगन थिंद )  कैथल जिले में फिलीपींस से डिपार्ट किए कुख्यात गैंगस्टर जोगिंद्र ग्योंग को देर रात कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 10 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। डीएसपी क्राइम सुशील प्रकाश ने बताया एसटीएफ की टीम आज जोगिंद्र को गुरुग्राम ले जाएगी, जहां उसने फर्जी पासपोर्ट बनवाया था। इसके बाद टीम उसे नेपाल बॉर्डर पर ले जाएगी, जहां उन लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा, जिन्होंने उसे नेपाली नागरिकता दिलवाने में मदद की।

डीएसपी क्राइम सुशील प्रकाश ने बताया दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और हरियाणा पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में गिरफ्तार किए जोगिंद्र पर हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती, जबरन वसूली और फिरौती के लिए अपहरण जैसे गंभीर आरोप हैं। वह हरियाणा, पंजाब, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में कई मामलों में वांछित था। फिलीपींस में वह फर्जी पहचान से रह रहा था।

जोगिंद्र ग्योंग का आपराधिक इतिहास लंबा है। वह 16 मामलों में दोषी करार दिया जा चुका है और उस पर 5 हत्याओं का आरोप है। कैथल में भी कई आपराधिक मामले जोगेंद्र ग्योंग पर दर्ज है। 2017 में पैरोल के दौरान उसने पानीपत में एक मुखबिर की 14 गोलियां मारकर हत्या की थी और फिर विदेश भाग गया था। जोगेंद्र के बड़े भाई सुरेंद्र ग्योंग के एनकाउंटर के मुखबिर को ही जोगेंद्र द्वारा गोलियां मारी गई थी। उसके खिलाफ इंटरपोल के माध्यम से रेड कार्नर नोटिस जारी किया गया था।

इस दौरान, फर्जी पासपोर्ट बनाने और अन्य आपराधिक गतिविधियों के संबंध में उससे पूछताछ की जाएगी। पुलिस ने उसके सहयोगियों और अन्य आरोपियों के ठिकानों पर भी दबिश दी है। पुलिस अब जोगिंद्र से उसके आपराधिक नेटवर्क, फर्जी दस्तावेजों की प्राप्ति और अन्य अपराधों के बारे में विस्तृत पूछताछ कर रही है, ताकि उसके सहयोगियों और अन्य संबंधित अपराधियों को भी गिरफ्तार किया जा सके।

डीएसपी क्राइम सुशील प्रकाश ने बताया कि हरियाणा और दिल्ली पुलिस के द्वारा किए गए जॉइंट ऑपरेशन के बाद जोगेंद्र ग्योंग को फिलीपींस से डिपार्ट करवाया गया। डीएसपी क्राइम ने कहा कि किसी भी अपराधी को बख्शा नही जाएगा, वो जहां मर्जी विदेश के बैठकर क्राइम को अंजाम दे रहा हो और उन लोगों के लिए भी ये सबक है, जो विदेश में बैठकर क्राइम को अंजाम देते हैं।

Related posts

मरणव्रत का 30वा दिन, डल्लेवाल की हालत नाजुक, AAP प्रधान जाएंगे खनौरी   

The Haryana

नायब सरकार ने दिया हरियाणा के किसानों को तोहफा, नए साल पर खुश होंगे किसान

The Haryana

संविधान से ही देश वासियों को मिला समान न्याय, स्वतंत्रता और समानता का अधिकार-देश की आजादी के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले शहीदों जवानों को मेरा नमन:-राज्यमंत्री अनुप धानक

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!