The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़देश/विदेशनई दिल्लीवायरलहरियाणा

गीता भुक्कल का सरकार पर हमला, कहा- “हरियाणा में कानून व्यवस्था और नशे की समस्या गंभीर

( गगन थिंद ) हरियाणा में बिगड़ती कानून व्यवस्था और बढ़ते नशे के कारोबार को लेकर कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पर तीखा हमला बोला है। झज्जर से विधायक और पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने अपने निवास पर आयोजित प्रेसवार्ता में मुख्यमंत्री के हालिया बयान पर प्रतिक्रिया दी।

मुख्यमंत्री के आंकड़ों को किया खारिज

गीता भुक्कल ने मुख्यमंत्री सैनी के उस बयान का विरोध किया, जिसमें उन्होंने 2024 तक अपराध दर में कमी आने और 2025 तक 70 प्रतिशत गांवों को नशामुक्त करने का दावा किया था। भुक्कल ने कहा कि नेशनल क्राइम ब्यूरो के आंकड़े मुख्यमंत्री के दावों से उलट हैं और यह साबित करते हैं कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति लगातार खराब हो रही है।

महिलाओं की सुरक्षा पर उठाए सवाल

भुक्कल ने आरोप लगाया कि महिलाओं के लिए न तो शैक्षणिक संस्थान सुरक्षित हैं और न ही कार्यस्थल। उन्होंने कहा कि सरकार गलत आंकड़ों के जरिए वास्तविक स्थिति पर पर्दा डालने की कोशिश कर रही है।

नशे का कारोबार और अपराध बढ़ रहे हैं

गीता भुक्कल ने झज्जर में बढ़ते अपराधों, जैसे फिरौती की मांग, हत्या और चोरी की घटनाओं का जिक्र किया। साथ ही, उन्होंने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि नशे का कारोबार प्रशासन के संरक्षण में फल-फूल रहा है। उन्होंने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रघुवीर कादियान के हवाले से यह दावा किया कि एम्बुलेंस का उपयोग नशीले पदार्थों की तस्करी के लिए किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री से कानून व्यवस्था सुधारने की अपील

गीता भुक्कल ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि वे केवल भाजपा के नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं और उन्हें सिर्फ खोखले बयानों की बजाय कानून व्यवस्था को सुधारने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश का युवा नशे और अपराध की ओर बढ़ रहा है और सरकार को इसे रोकने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए।

प्रदेश छोड़ रहे युवा

उन्होंने यह भी कहा कि आज हरियाणा के युवा रोजगार की कमी और नशे की समस्या से परेशान होकर प्रदेश छोड़ रहे हैं। भुक्कल ने चिंता जताई कि अगर यह हालात बने रहे तो प्रदेश का भविष्य अंधकारमय हो सकता है। भुक्कल ने सरकार से कानून व्यवस्था और नशे के मुद्दे पर गंभीरता से ध्यान देने की अपील की।

Related posts

खेदड़ पावर प्लांट विवाद:आज धर्मपाल का दाह संस्कार 4 युवाओं की रिहाई होने पर ही होगा

The Haryana

किसान मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर 15 फरवरी तक करवाएं पंजीकरण : डीसी प्रदीप दहिया

The Haryana

खट्टर से अमीर हैं हरियाणा के CM नायब सैनी, सीएम बनने के बाद 56 दिनों में कमाए 20 लाख

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!