The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारखेत-खलिहानचंडीगढ़वायरलसीवनहरियाणा

हरियाणा के कैथल जिले के चीका में घग्गर नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, 23 होने पर बहाव होगा बेकाबू, 3 दिन में 589MM बारिश दर्ज

हरियाणा के कैथल जिले के चीका में घग्गर नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। 2 दिन की बारिश के बाद जलस्तर 22 फीट पर पहुंच गया है। बारिश नहीं रुकी तो यह 23 फीट तक पहुंच सकता है, जिससे नदी में पानी का बहाव बेकाबू हो जाएगा। अभी तक इस नहर में पानी 45 हजार क्यूसेक पानी आया है। वहीं कई गांवों पर संकट मंडरा रहा है।

हालातों को देखते हुए DC जगदीश शर्मा ने सोमवार को नदी का निरीक्षण किया। उन्होंने किसानों और लोगों से बातचीत भी की। उन्होंने कहा कि प्रशासन किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए बिल्कुल तैयार है। घग्गर नदी के पास बच्चों व पशुओं को नहीं जाने दें। साथ ही नौजवान सुरक्षा के दृष्टिगत ठीकरी पहरा भी देते रहें।

नदी के किनारे बसे गांवों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। लोगों को पलायन के लिए तैयार रह  ने को कहा गया है।

DC बोले- आपदा से निपटने के लिए तैयार

DC जगदीश शर्मा ने कहा कि अगर किसी जगह जलभराव की समस्या होती है तो संबंधित अधिका

री उसे तुरंत दूर करें। पिछले 3 दिन में जिले में 589 मिलीमीटर बारिश हुई है, जो रूटीन की बारिश है। इसमें ज्यादा घबराने वाली कोई बात नहीं है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रबंध किए गए हैं। सभी तरह की मशीनरी को तैयार रखा है।सोमवार को भी जिले में कई स्थानों पर सुबह से ही बारिश जारी है। कहीं पर रुक-रुक तो कहीं पर तेज

बारिश हो रही है। अब प्रशासन भी इसको लेकर सतर्क हो गया है। घग्गर नदी के वाटर लेवल पर लगातार नजर रखी जा रही है।

 

Related posts

हरियाणा: गुड़ में जहर मिलाकर करते थे गायों की हत्या, खाल बेच कमाते थे मुनाफा पुलिस ने आरोपी ठेकेदार को पहले ही गिरफ्तार किया लिया

The Haryana

पंजाब के 18 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट, पटियाला-SAS नगर में 12 बजे तक बरसात की संभावना, किसानों के लिए फायदेमंद होगी बारिश

The Haryana

अफसरों के मीटिंग में न आने पर कटेगा एक दिन का वेतन, की जाएगी सख्त कार्रवाई

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!