The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़जींद समाचारमनोरंजनरोहतक समाचारहरियाणवी सिनेमाहरियाणाहिसार समाचार

कैथल लोकरंग उत्सव में दिखी हरियाणवी संस्कृति की झलक, पूरे हरियाणा से पहुंचे लोक कलाकार

सांग, रागणी व हरियाणवी नाटकों  का दर्शकों ने लिया आनंद

विरेन्द्र पुरी
कैथल के आरकेएसडी कॉलेज में लोक रंग उत्सव एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जो हरियाणा कला परिषद् व मिशन हरियाणा के तत्वाधान में किया गया जिसमे पूरे हरियाणा से लोक कलाकार पहुंचे और हरियाणवी संस्कृति की झलक बड़े ही अनौखे ढंग से देखने को मिली। कार्यक्रम सुबह शुरू हुआ जिसमे शहर वासी और ग्रामीण एरिया के लोग पहुंचे जिन्होंने हरियाणवी कला के रंग बड़े ही भाव-विभोर होकर देखे। लोकरंग उत्सव में हरियाणवी संस्कृति की पहचान सांग, रागणी, नाटक, चुटकले व थियेटर के कई कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए।
यह कार्यक्रम मिशन हरियाणा एवं हरियाणा कला परिषद, अंबाला मंडल के साथ प्रयास नाट्य रंगमंच के संयुक्त तत्वाधान में होगा। मिशन हरियाणा के निदेशक रोशन वर्मा ने कलाकारों की पहचान एवं प्रतिभा को मान सम्मान दिलाने का बीड़ा उठाया है। अभी ये कार्यक्रम जिला स्तर पर आयोजित किया जा रहा है। बाद में इसे प्रान्त स्तर पर भी आयोजित किया जाएगा। हरियाणवी संस्कृति की सुरक्षा और प्रचार-प्रसार के लिए इस आयोजन का बहुत बड़ा योगदान रहेगा । इस आयोजन की अध्यक्षता डॉ. नागेन्द्र शर्मा, अतिरिक्त निदेशक हरियाणा कला परिषद्
अंबाला मंडल ने की और मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व आईएएस डॉ राज रूप फुलिया ने शिरकत की। मिशन हरियाणा की स्थानीय टीम पिछले कई दिनों से इस कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार करने में जुटी थी और अब इसका सफल आयोजन भी संपन्न किया गया। पत्रकारों से बात करते हुए रोशन वर्मा ने बताया कि नई सोच और नए इरादों के साथ शुरुआत कैथल से कर रहे हैं। हर जिले के कला साधकों तक जाने का इरादा है, पहले आयोजन के साथ कैथल की कला प्रतिभाओं से रुबरु होने का मौका मिला और अब अन्य कई जिलों में इस तरह के आयोजन किये जाएंगे ताकि नई-नई प्रतिभाएं निकलकर सामने आएं. हरियाणवी संस्कृति को उसके गौरवमय रूप में प्रस्तुत किया जाना हम सबका नैतिक कर्त्तव्य है और ये हमारे लिए गौरव की बात है की हम इस तरह के आयोजन की कैथल से शरुआत कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में अनेक विधाएं देखने को मिली जैसे गीत, – लोकगीत, रागणी, लोक नृत्य, कविता, गजल इत्यादि ।
रोशन वर्मा ने बताया की आगे आने वाले समय में बहुत जल्द हरियाणवी फिल्म फेस्टिवल भी करवाएंगे जिसका आयोजन भी कैथल में ही किया जायेगा। कार्यक्रम के सहयोगी डॉ बलबीर तंवर ने बताया कि अगली पीढ़ी तक हरियाणा की संस्कृति अपने विशुद्ध रूप में पहुंचे, ऐसे हमारे सबके प्रयास रहेंगे। इवेन्ट डायरेक्टर डॉ. महीपाल पठानिया ने बताया कि कार्यक्रम में हरियाणा के राष्ट्रीय स्तर के कलाकार भाग लेंगे। कार्यक्रम की सफल तैयारियों के लिए उन्होंने पूरी टीम को सराहा और कार्यक्रम की पूर्ण रूपरेखा से अवगत कराया। मिशन हरियाणा के मीडिया प्रभारी डा. बलबीर तंवर ने मिशन हरियाणा की आगामी योजनाओं के बारे में बताते हुए जानकारी दी कि इसके बाद अगला आयोजन तीन दिन का हरियाणा फिल्म फेस्टिवल का आयोजन रहेगा।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पहुंचे दीपकमल सहारण ने भी कहा की इस तरह के आयोजन निश्चित तौर पर हरियाणवी संस्कृति को ऊपर उठाने का काम करेंगे क्योंकि अगर नए कलाकारों को मौक़ा मिले तो कला को एक नई पहचान मिलती है और युवाओं को रोजगार के नए अवसर भी प्राप्त होते हैं। हमारे समय में जब हमने हरियाणवी संस्कृति को न्यूज़ चेंनल के माधयम से जान जान तक पहुंचाने का काम किया लेकिन अब तो और भी आसान है क्योंकि इंटरनेट और स्मार्ट फोन ने बहुत से आयाम दे दिए हैं जिसके माधयम से हरियाणवी संस्कृति को कलाबद्ध करके नई पहचान दी जाएगी।

Related posts

PGT-TGT भर्ती को लेकर BJP-JJP पर सुरजेवाला का वार:बोले- 2019 में हुई भर्ती का आज तक पता नहीं; नौकरी के लिए 40 हजार बच्चे खा रहे दर-दर की ठोकरें

The Haryana

स्मगलर से पकड़ी ड्रग्स 11 हजार ट्रामाडोल कैप्सूल बरामद बड़ी खेप के साथ काबू किया डिब्बे पर लिखा- नॉट टू बी सोल्ड

The Haryana

‘गल्फ ऑफ मैक्सिको’ का नाम बदल कर ‘Gulf of America’, ट्रंप प्रशासन का आदेश

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!