कैथल. त्वरित कार्रवाई करते हुए गुहला पुलिस द्वारा मेला देखने गए युवक की चाकू घोंप कर हत्या करने मामलें में 2 अन्य आरोपियो को काबू कर लिया गया। व्यापक पुछताछ उपरांत शनिवार को दोनो आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए।
एसपी मकसूद अहमद ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना गुहला प्रबंधक इंस्पेक्टर राजेश कुमार की अगुवाई में एसआई जयभगवान की टीम द्वारा गुहला स्थित पीर मीराजी नौ बहार दरगाह पर हुए हत्या मामलें में 2 अन्य आरोपियो को काबू कर लिया गया। जिनकी पहचान पवन व कमल दोनो निवासी वार्ड नं. 2 सेगा प्लांट चीका के रुप में हुई। एसपी ने बताया कि गुहला निवासी गौरव की शिकायत अनुसार उसकी करियाणा की दुकान है। उसका भतीजा हर्षित जो 12वीं कक्षा में पढ़ता था, 12 जून को शाम के समय गुहला में पीर बाबा नौ बहार की दरगाह पर लगने वाले मेला को देखने गया था। वह भी वहां गया हुआ था। वहां लगे मेले में पहले झूला झूलने को लेकर हर्षित की सलीम, राहुल व अन्य के साथ कहासुनी हो गई थी। उसने बीच-बचाव कर मामला शांत करवा दिया था लेकिन कुछ देर बाद सलीम, राहुल व उसके अन्य साथियों ने उसके भतीजे का रास्ता रोक लिया। फिर सभी ने उस पर हमला कर दिया। शिकायत अनुसार राहुल ने हर्षित पर चाकुओं से हमला कर उसे घायल कर दिया। इसके बाद मौका से हमलावर भाग गए थे। परिजनो ने घायल हर्षित को पटियाला के अस्पताल में दाखिल करवा दिया था। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई थी। जिस बारे थाना गुहला में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। मामलें में राहूलदीन, सावन, दीपक व सन्नी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी पवन व कमल के कब्जे से बाईक बरामद की गई। गहन पुछताछ उपरांत दोनो आरोपी शनिवार को न्यायालय में पेश किए गए, जहां से दोनो आरोपियो को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।