The Haryana
कैथल समाचारराजनीतिवायरलहरियाणा

हरियाणा सोशल मीडिया पत्रकारों के लिए जारी होंगी गाइडलाइन, विधानसभा कार्यालय ने पूंडरी विधायक को भेजा पत्र,

(गौरव धीमान) हरियाणा सरकार जल्द ही यू-टयूबरों को लेकर एक नई गाइडलाइन जारी करने जा रही है। भाजपा सरकार के पहले विधानसभा सत्र के दौरान पुंडरी विधायक सतपाल जांबा ने सोशल मीडिया के यू-ट्यूबरों के द्वारा ब्लैकमेलिंग पर अंकुश लगाने की मांग रखी थी। उनका कहना था कि सोशल मीडिया के कुछ पत्रकार गलत खबरें चलाने का डर दिखा कर ब्लैकमेल करते हैं, उनके पास खबरें चलाने का कोई अधिकार है।

जांबा को विधानसभा कार्यालय ने पत्र लिख गाइडलाइन बनाने के मांगे सुझाव 

 इसको लेकर अब विधानसभा कार्यालय द्वारा पुंडरी विधायक सतपाल जांबा को पत्र लिख उनके द्वारा उठाए गए विषय से संबंधित गाइडलाइन बनाने के लिए सुझाव मांगे हैं, जिसके लिए विधायक वकील व सीनियर जनरल स्टोर से विचार विमर्श कर रहे हैं।

विधायक ने विधानसभा में रखी थी यह मांग 

कैथल संविधान दिवस समारोह में पहुंचे भाजपा विधायक सतपाल जांबा ने बताया कि उनके पास विधानसभा से एक पत्र आया है, जिसमें कहा है कि आपने जो सत्र के दौरान मांग रखी थी, उसमें कोई त्रुटियां या अन्य सुझाव हो, तो वह पुनः शुद्धिकरण सहित लिखकर वापस विधानसभा को भेजें। वह यह नहीं कहते कि सभी सोशल मीडिया पत्रकार ब्लैकमेलर है, परंतु ज्यादातर लोग प्रोफेशन का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं।

इनकी क्वालिफिकेशन व क्राइटेरिया पर भी उठाए सवाल 

वह उनके साथ भी गलत तरीके से बात करते हैं, उनकी न तो कोई क्वालिफिकेशन है और न ही कोई क्राइटेरिया, इसलिए वह चाहते हैं कि मीडिया संविधान का चौथा पिलर है, इसलिए साफ सुथरा होना चाहिए, इसीलिए वह आगे भी इस मांग को उठाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि वह जब कई यू-ट्यूबरों से पूछते हैं कि उनकी क्वालिफिकेशन क्या है? तो कोई कहता है, वह 8वीं फेल है, तो कोई कहता है 10वीं फेल है।

कम से कम मास्टर डिग्री होनी चाहिए

वह चाहते हैं कि पत्रकारिता में डिग्री होल्डर व पढ़े लिखे लोग आए, जिससे प्रोफेशन में और निखार आ सके, यह उनकी सोच है, सतपाल जांबा ने कहा कि फिलहाल वह गाइडलाइन के लिए कई वकीलों से सलाह ले रहे हैं, इसके साथ ही प्रदेश के सीनियर जर्नलिस्ट से भी इसके बारे में डिस्कस करेंगे। इस फील्ड में आने के लिए मीडिया के पत्रकारों के पास कम से कम पत्रकारिता में मास्टर डिग्री होनी चाहिए।

Related posts

शराब के नशे में साथ जीने मरने की कसम खाकर नहर में कूदे 3 दोस्त, 2 डूबे

The Haryana

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का भगवंत मान पर तंज;पंजाब के सीएम को कहा कटोरा लेकर पीएम के पास पहुंच गया

The Haryana

हरियाणा रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चा के बैनर तले रोडवेज कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन चलाया हस्ताक्षर अभियान- बोले रोडवेज के बेड़े में चाहिए 10000 बसें और निजीकरण बंद हो

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!