चीका। गुरु गोबिंद सिंह पॉलिटेक्निक कॉलेज ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खेड़ी गुलाम अली में एक कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें युवाओं को बताया गया कि तीन साल का इंजीनियरिंग डिप्लोमा कर आसानी से नौकरी प्राप्त की जा सकती है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य हरपाल सिंह ने की। कार्यक्रम के माध्यम से कॉलेज के स्टाफ सदस्यों राकेश व अंजू ने कक्षा 10वीं, 11वीं और 12वीं के बच्चों की काउंसलिंग की गई। इसमें बच्चों को विभिन्न प्रकार के कोर्सों की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि विद्याथी तीन साल का इंजीनियरिंग डिप्लोमा करने के बाद आसानी से नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। बच्चों के लिए स्कॉलरशिप का भी प्रावधान है।
उन्होंने बताया कि कॉलेज में आप बहुत ही कम फीस अदा करके एक अच्छा डिप्लोमा कर सकते हैं। डिप्लोमा के साथ-साथ आप 12वीं कक्षा भी कर सकते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर भी दिये।