The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़सीवनहरियाणा

जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में विजेता रहे हर्ष और वाकुल

(सुनील ) सेक्टर 21 स्थित कैथल बैडमिंटन अकादमी में शुक्रवार को दो दिवसी पांचवीं जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। इस प्रतियोगिता में जिलेभर से विभिन्न आयु वर्ग में 240 महिला व पुरुष खिलाड़ियों ने सिंगल व डबल प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लिया। शुक्रवार को हुए मुकाबले में अपने-अपने वर्ग में हर्ष, वाकुल विजेता बने।

कार्यक्रम के पहले दिन भाजपा नेता सुरेश गर्ग ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने रिबन काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस दौरान करीब 50 मुकाबले खेले। कैथल बैडमिंटन एसोसिएशन के प्रधान संजय गुप्ता ने बताया कि प्रतियोगिता में 11, 13, 15,17, 19, 35, 40, 50, 55, 60 आयु वर्ग और ओपन में 19 से 35 आयु वर्ग में कई खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

इस प्रतियोगिता के तहत शनिवार को फाइनल मुकाबले होंगे। इसमें विजेता रहने वाले खिलाड़ी आयु वर्ग के तहत अलग-अलग जिलों में होने वाली राज्य स्तरीय की प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। प्रतियोगिता के पहले आयोजकों ने मुख्य अतिथि सुरेश गर्ग का स्वागत किया। वहीं, मुख्य अतिथि ने विजेता रहे खिलाडिय़ों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।

प्रतियोगिता के परिणाम

प्रतियोगिता के पहले दिन 17 व 19 वर्ष आयु वर्ग में हर्ष, 17 वर्ष आयु वर्ग में वाकुल, 19 व 35 वर्ष आयु वर्ग में वाकुल, 13 व 15 वर्ष महिला आयु वर्ग में प्रांजल, 13 व 15 पुरुष आयु वर्ग में आरीफ, 15 व 17 वर्ष आयु वर्ग में दिव्या विजेता रही।

Related posts

वॉट्सऐप पर नए फीचर्स की लगी लंबी लाइन ; एक दो नहीं, बल्कि अब पूरे 3 सुविधाओं का मज़ा ले पाएंगे यूज़र्स

The Haryana

अम्बेडकर कॉलेज के विद्यार्थियों को नशे के नुकसान बताकर किया जागरूक

The Haryana

यूपी में बीजेपी के कमज़ोर प्रदर्शन पर बोले योगी, अति आत्मविश्वास’ की वजह से बीजेपी लोकसभा 2024 के चुनाव में सफलता हासिल नहीं कर सकी

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!