The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़चुनाव 2022देश/विदेशनई दिल्लीपंजाबराजनीतिहरियाणा

हरियाणा विधानसभा चुनाव का ऐलान-1 अक्टूबर को वोटिंग, नतीजे 4 अक्टूबर को

( गगन थिंद ) चुनाव आयोग  ने हरियाणा में विधानसभा चुनाव की घोषणा कर दी है। प्रदेश की सभी 90 विधानसभा सीटों पर 1 अक्टूबर को एक ही चरण में वोटिंग होगी। वोटों की गिनती दूसरे नवरात्रे के दिन 4 अक्टूबर को होगी। नॉमिनेशन से लेकर काउंटिंग तक की प्रक्रिया 30 दिन में पूरी हो जाएगी।
नई दिल्ली में देश के चीफ इलेक्शन कमिश्नर  राजीव कुमार ने चुनाव तारीखों का ऐलान किया। इसके साथ ही प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई। हरियाणा में पिछले 3 बार से 12 सितंबर के बाद इलेक्शन की घोषणा होती रही है। नतीजे 15 अक्टूबर के बाद आते रहे हैं। इस बार घोषणा 1 महीने एडवांस हो रही है। CEC राजीव कुमार ने बताया कि हरियाणा चुनाव के लिए गजट नोटिफिकेशन 5 सितंबर को जारी होगी। 5 सितंबर से ही नॉमिनेशन शुरू हो जाएंगे। 8 सितंबर को रविवार की छुट्टी रहेगी इसलिए नॉमिनेशन के लिए प्रत्याशियों को 7 वर्किंग-डे मिलेंगे। नॉमिनेशन भरने की आखिरी तारीख 12 सितंबर होगी। नामांकन की पूरी प्रक्रिया 8 दिन चलेगी। नामांकन-पत्रों की स्क्रूटनी 13 सितंबर को होगी वहीं 14 सितंबर को महीने का दूसरा शनिवार होने के नाते अवकाश रहेगा। 15 सितंबर को रविवार की छुट्टी रहेगी। 16 सितंबर को नाम वापस लिए जा सकेंगे। कैंडिडेट्स को चुनावी सभाओं और रैलियों के लिए 17 सितंबर से 29 सितंबर शाम 5 बजे तक का समय मिलेगा। 29 सितंबर की शाम चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा। 30 सितंबर को पोलिंग पार्टियां अपने-अपने बूथों के लिए रवाना होंगी। एक अक्टूबर को मतदान होगा और इसके दो दिन बाद यानि 4 अक्टूबर को चुनाव नतीजे आएंगे।

CEC ने कहा- फाइनल वोटर लिस्ट 27 अगस्त को, पोलिंग बूथों की वीडियोग्राफी होगी CEC राजीव कुमार ने बताया कि हरियाणा में फाइनल वोटर लिस्ट 27 अगस्त को जारी होगी। जिन लोगों ने वोटर कार्ड नहीं बनवाए हैं, आयोग ने उन्हें वोट बनवाने के लिए तकरीबन 10 दिन का समय दिया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में कुल 10 हजार 321 मतदाता सौ साल से अधिक उम्र के हैं। CEC ने कहा कि देश में पहली बार स्लम और मल्टीस्टोरीज हाउसिंग सोसाइटीज में पोलिंग स्टेशन बनाए जा रहे हैं। इनमें गुरुग्राम, फरीदाबाद और सोनीपत शामिल हैं। ये शहरी इलाके हैं। उन्होंने कहा कि सभी बूथों में पीने के पानी, मेल और फीमेल बाथरूम, कतारों के खड़े लोगों के लिए शेड की व्यवस्था होगी। 85 से ज्यादा उम्र के लोगों को घर से वोट डालने की सुविधा मिलेगी। इसमें पॉलिटिकल पार्टी के एजेंट्स साथ जा सकते हैं। इसकी वीडियोग्राफी होगी।

ड्रग्स और शराब को लेकर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। सभी 20,629 पोलिंग स्टेशनों पर CCTV कैमरे लगाए जाएंगे। हरियाणा एथलीट्स की लैंड है। यहां के खिलाड़ियों ने ओलिंपिक में देश का नाम चमकाया है। मतदान बढ़ाने में भी उनका सहयोग रहेगा।

Related posts

कुरुक्षेत्र में जोरदार बारिश हुई , मारकंडा नदी के तट टूटने की आशंका जताई गई , कई कॉलोनियों में पानी घुसान गया है

The Haryana

कांग्रेसी के ट्वीट पर AAP का तंज:धंतौड़ी बोले- नए प्रदेशाध्यक्ष खड़ाऊं; ‘आप’ ने कहा- आपसी लड़ाई तो सुलझा लो पहले

The Haryana

India vs South Africa – पहला वन डे भारत हारा, कोहली-धवन नहीं दिला सके जीत

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!