The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़चुनाव 2024देश/विदेशराजनीतिवायरलहरियाणा

हरियाणा भाजपा कोर कमेटी की बैठक खत्म , 50 लाख नए सदस्य जोड़ने का लक्ष्य , हिमाचल भवन कुर्क होने पर खट्टर का बयान

( गगन थिंद ) बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में हरियाणा में तीसरी बार भाजपा सरकार बनने के बाद सभी नेताओं के साथ विचार विमर्श किया गया। आगामी रणनीति को लेकर हरियाणा भाजपा की कोर कमेटी की बैठक का दूसरा दिन भाजपा मुख्यालय पंचकमल में समाप्त हो गया है। कोर कमेटी की बैठक में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ मुख्यमंत्री नायब सैनी भी पहुंचे। इस बैठक में वरिष्ठ नेताओं ने नगर निगम चुनावों को लेकर मंथन किया। 

झारखंड और महाराष्ट्र में भाजपा की सरकार बनेगी- खट्टर 

बीजेपी कोर कमेटी की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बताया, हरियाणा में तीसरी बार भाजपा सरकार बनने के बाद सभी नेताओं के साथ विचार विमर्श किया गया। उन्होंने कहा कि पार्टी की वर्किंग को लेकर सभी से सुझाव लिए जाते हैं। बीजेपी के मेंबरशिप मुहिम को लेकर भी बातचीत की गई और नगर निगम निकाय चुनाव को लेकर भी चर्चा की गई। पार्टी ने संकल्प पत्र में जो वादे किए थे वह पूरे किए जा रहे हैं। महाराष्ट्र और झारखंड के चुनाव पर बोलते हुए कहा हरियाणा में जीत के कारण कार्यकर्ताओं में उत्साह बड़ा है और निश्चित रूप से झारखंड और महाराष्ट्र में भाजपा की सरकार बनेगी।

पंजाब नया भवन बना ले, हमे कोई आपत्ति नहीं

हरियाणा की अलग विधानसभा बनने पर सैद्धांतिक सहमति बन चुकी है। अगर पंजाब चाहता है तो उसको भी बना लेनी चाहिए और हमें कोई आपत्ति नहीं है। हरियाणा को अलग से अपनी विधानसभा बनानी चाहिए। पंजाब विधानसभा में बैठने की अभी भी जगह है, लेकिन हरियाणा विधानसभा में जगह कम हैं। नई जमीन के लिए चंडीगढ़ को चंडीगढ़ की जमीन के बदले पंचकूला में उससे ज्यादा जमीन दी जा रही है।

हिमाचल भवन कुर्क होने पर खट्टर का बयान

दिल्ली में हिमाचल भवन कुर्क करने के आदेश मामले में बोलते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश ने अच्छा काम नहीं किया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार को सोचना चाहिए और उसका बिल समय पर अदा करना चाहिए। बिजली के मामलों में बोलते हुए कहा कि नए मंत्रालय का दायित्व मिलने के बाद 3 महीने में जो पहले की स्कीम में चल रही है उनका रिव्यू करना है और आगे कुछ परिवर्तन करने की जरूरत पड़ी तो वह किया जाएगा।

50 लाख नए सदस्य जोड़ने का लक्ष्य- सैनी

वहीं बैठक के बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, चुनाव में कार्यकताओं ने मेहनत की थी। इसके बाद सभी के साथ बैठक करके चर्चा की है। पार्टी का सदस्यता अभियान बड़े स्तर पर चल रहा है, उसको लेकर अलग-अलग जिम्मेदारी पार्टी नेताओं और पदाधिकारियों की दी गई है। बीजेपी ने सदस्यता अभियान में 50 लाख नए सदस्य जोड़ने का लक्ष्य रखा है। उसको लेकर योजना और रणनीति बनी है। सरकार भी पूरी गति के साथ काम कर रही है। हमें तीव्र गति के साथ काम करना है, उसको लेकर भी कार्यकर्ताओं से चर्चा की गई है।

Related posts

हरियाणा में DSP और युवक में विवाद, गर्दन से पकड़कर ऑफिस से निकाला, अधिकारी ने कहा- सुसाइड की धमकी दी

The Haryana

2 जुलाई को कैथल में होगा किसान सम्मेलन

The Haryana

हरियाणा: 16 वर्षीय युवती का अपहरण कर दुष्कर्म करने 20 वर्ष की कैद।

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!