The Haryana
All Newsचंडीगढ़देश/विदेशनई दिल्लीपंजाबहरियाणा

हरियाणा बोर्ड लेगा 8वीं की परीक्षा- सरकार ने सौंपा था पांचवीं और आठवीं के पेपर कराने का जिम्मा

हरियाणा में इस साल मिडल (8वीं) वार्षिक परीक्षा मार्च-2022 हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा ली जाएगी। हालांकि कक्षा-5 की बोर्ड परीक्षा इस साल के लिए टाल दी गई है। इसका आयोजन पहले की भांति राज्य शैक्षिक अनुसंधान प्रशिक्षण परिषद् हरियाणा, गुरूग्राम (SCERT) द्वारा आयोजित होगी।

हरियाणा शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बुधवार को बताया कि निदेशक, मौलिक शिक्षा हरियाणा द्वारा जारी की गई अधिसूचना के आधार पर राज्य शैक्षिक अनुसंधान प्रशिक्षण परिषद् हरियाणा, गुरूग्राम को प्रदेश के सभी विद्यालयों (हरियाणा में स्थित सभी निजी विद्यालयों सहित) की 5वीं व 8वीं की वार्षिक परीक्षा का आयोजन करवाने की जिम्मेदारी दी गई थी।

SCERT द्वारा यह दायित्व हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी को दिया गया है। शिक्षा बोर्ड इस वर्ष अर्थात मार्च-2022 से केवल 8वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा संचालित करवाने की कार्रवाई करेगा। 5वीं कक्षा की परीक्षा SCERT द्वारा गत वर्षों की भांति ही आयोजित करवाई जाएगी।

शिक्षा बोर्ड द्वारा आगामी वर्ष से 8वीं कक्षा के साथ 5वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा का संचालन करेगा। उन्होंने बताया कि हरियाणा के सभी राजकीय विद्यालय एवं प्रदेश में स्थित सभी मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों की 8वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं इसी सत्र से संचालित करवाई जाएगी।

इसके अतिरिक्त यदि कोई विद्यार्थी वार्षिक परीक्षा में असफल हो जाता है तो परिणाम घोषित होने के दो माह के अन्दर-अन्दर उस विद्यार्थी की दोबारा से परीक्षा ली जाएगी। उन्होंने आगे बताया कि 8वीं कक्षा का सभी विषयों का पाठ्यक्रम प्रश्र-पत्र डिजाइन बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध है।

Related posts

हरियाणा में धान की MSP 3100 रुपए पर खरीद को लेकर घमासान, सुरजेवाला ने हरियाणा सरकार पर लगाए 3 आरोप

The Haryana

इंडियन स्‍टूडेंट्स की  विदेश में पढ़ाई के लिए लगती है लंबी लाइन, पाकिस्‍तान भी शामिल है लिस्‍ट में

The Haryana

सीवन में अवैध कालोनी में बनी रोड नेटवर्क और डीपीसी पर चलाया पीला पंजा

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!