चरखी दादरी. हरियाणा रोडवेज के कर्मचारी निजी बसों को परमिट देने को लेकर बनाई पॉलिसी के विरोध में फिर से आंदोलन की राह पर आ गए हैं. कर्मचारी ने सरकार व विभाग के आला अधिकारियों को सीधे रूप से अल्टीमेटम दिया कि अगर निजी बसों को बेड़े में शामिल किया तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे. इस बार उनका आंदोलन हरियाणा रोडवेज कर्मचारी साझा मोर्चा के आह्वान पर सभी यूनियनों के साथ मिलकर होगा.
हरियाणा रोडवेज के कर्मचारी दादरी बस स्टैंड की कर्मशाला परिसर में एकत्रित हुए और रोष मीटिंग की. मीटिंग के बाद साझा मोर्चा के वरिष्ठ सदस्य रणबीर गहलौत की अगुवाई में कर्मचारियों ने रोष प्रदर्शन किया और बस स्टैंड परिसर में दो घंटे का धरना दिया. कर्मचारियों ने प्रदर्शन में सभी यूनियनों को एकजुट होकर संघर्ष में शामिल होने का निर्णय लिया.
कर्मचारियों ने कहा कि बार-बार आला अधिकारियों के साथ सरकार को मांग पूरी करने बारे बात की. मांगे पूरी नहीं होने से कर्मचारियों में काफी गुस्सा है. इस बार वे आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे. कर्मचारी नेता रणबीर गहलौत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि किसी भी सूरत में निजी बसों को रोडवेज बेड़े में शामिल नहीं होने देंगे. अगर सरकार ने निजी बसों को परमिट दिया तो केंद्रीय कमेटी द्वारा आपातकालीन मीटिंग बुलाकर बड़े आंदोलन की घोषणा कर देगी. अगर जरूरत पड़ी तो कर्मचारी हड़ताल पर जा सकते हैं.