हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल बाढ़ के बाद पैदा हुई स्थिति का जायजा लेने अंबाला कैंट पहुंच गए हैं। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज, राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा, सिटी विधायक असीम गोयल और जिला भाजपा प्रधान राजेश बतौरा, डीसी डॉ. शालीन, एसडीएम सतेंद्र सिवाच ने स्वागत किया। सीएम मनोहर लाल हेलिकॉप्टर से एयर फोर्स स्टेशन अंबाला पहुंचे।
लघु सचिवालय अंबाला कैंट में मुख्यमंत्री मनोहर लाल जिला प्रशासन के साथ मीटिंग कर रहे हैं। सीएम बारिश के चलते पैदा हुए हालातों की समीक्षा कर रहे हैं। गृह मंत्री अनिल विज, राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा, स्थानीय विधायक असीम गोयल समेत तमाम प्रशासनिक अधिकारी बैठक में मौजूद हैं।
बाढ़ ग्रस्त एरिया का करेंगे सीएम दौरा
सीएम टांगरी नदी, उसके आसपास प्रभावित हुए इलाकों का निरीक्षण करेंगे। इससे पहले डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने अंबाला सिटी के नग्गल एरिया का ट्रैक्टर से निरीक्षण करके हालातों का जायजा लिया था। साथ ही अधिकारियों को 24ं घंटे मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए थे। बता दें कि आज शाम तक पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी बाढ़ ग्रस्त इलाके का निरीक्षण करेंगे।