बारिशऔर नदियों के पानी से बने हालातों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल अंबाला पहुंचे हैं। सीएम मनोहर लाल ने चार जिलों में हुए बारिश से नुकसान पर चिंता जताई।
अंबाला में बारिश और नदियों के पानी से बने हालातों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल दौरा करने लिए आए। इस दौरान अंबाला छावनी के उपमंडल कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की। वहीं, एयर फोर्स स्टेशन का जायजा लिया। इसके साथ ही अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।
पानीपत रिफाइनरी और संगठनों को राहत कार्य की अपील की
पानीपत में रिफाइनरी के रजत जयंती समारोह पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल और केंद्रीय राज्य मंत्री रामेश्वर तेली ने कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस दौरान सीएम मनोहर लाल ने कहा कि बाढ़ से चार जिलों में काफी नुकसान हुआ है। 239 गांव प्रभावित हुए हैं। पानीपत रिफाइनरी के बाद पानीपत, करनाल, यमुनानगर और अंबाला का सर्वे करेंगे। मुख्यमंत्री ने पानीपत रिफाइनरी और संगठनों को राहत कार्य की अपील की है।