The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारराजनीति

हरियाणा CM 2 दिन के लिए आएंगे करनाल- पिछले साल जिस गांव में किसानों के विरोध के चलते कार्यक्रम रद्द हुआ था, उसी में स्वागत समारोह

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल दो दिन के लिए करनाल के दौरे पर आ रहे हैं। वह आज करनाल पहुंचेंगे। सबसे पहले किसान आंदोलन में चर्चित गांव कैमला गांव में पहुंचेंगे। यहां पर पिछले साल 10 जनवरी को किसानों के विरोध के चलते कार्यक्रम रद्द हो गया था। अब ग्रामीण गांव में सीएम का स्वागत करेंगे। सीएम से पहले विधायक हरविंदर कल्याण लोगों के बीच पहुंचे।

विधायक हरविंदर कल्याण ने बताया कि सीएम मनोहर लाल का हर विधानसभा में प्रवास रहता है। वह यहां के प्रसिद्ध बाबा लंगड़े मंदिर में आ रहे हैं। ये प्रसिद्ध स्थान है। एनसीसी अकादमी का निरीक्षण करने के बाद करनाल जाएंगे। नागपुर के बाद भारत की दूसरी अकादमी है। अभी पिछले दिनों में आईटीआई फंक्शनल हुई है। हमारा ज्ञानपुरा का कॉलेज है, उसके साइंस ब्लॉक से वह फंक्शन हो जाएगा। लड़कियों का कॉलेज चल चुका है।

उन्होंने कहा कि एक निरंतर प्रक्रिया है मैं समझता हूं कि मुख्यमंत्री ने पिछले सात साल के अंदर कितने काम हमारे क्षेत्र में किए हैं और आगे भी जो योजनाएं हमारे लिए चलाएंगे। मुख्यमंत्री से जो भी हम इलाके की डिमांड लेकर जाते हैं, जो भी परियोजना यहां से बनकर जाती है। प्रपोजल यहां से जाती है। मुख्यमंत्री उन्हें पूरा करते हैं। जिससे लोगों को, समाज को लाभ होता है। प्रदेश काे मुख्यमंत्री निरंतर आगे बढ़ाते हैं। मैं समझता हूं कि मैं अपने सभी लोगों की तरफ से पूरी विधानसभा की तरफ से यह संदेश देना चाहूंगा कि मुख्यमंत्री आ जा रहे हैं हम कोई डिमांड नहीं रखेंगे। हम केवल उनका आभार व्यक्त करेंगे। मुझे विश्वास है ढाई साल के अंदर कोरोना काल में रुके हुए सभी परियोजनाएं, वह सभी पूरी होंगी।

10 जनवरी को रद्द हुआ था कार्यक्रम

पिछले साल 10 जनवरी को इसी गांव में किसान सम्मेलन में सीएम मनोहर लाल को आना था। कार्यक्रम में किसानों को 3 कृषि कानून के फायदे बताए जाने थे। लेकिन सीएम के आने से पहले ही 3 कृषि कानून के विरोध में बैठे किसानों ने कैमला में पहुंचकर विरोध जताया। मंच को गिरा दिया। किसानों की पुलिस -प्रशासन के बीच टकराव हो गया। ऐसे में स्थिति को देखते हुए कार्यकम में परिवर्तन हुआ और सीएम मनोहर लाल का आना कैंसल कर दिया गया था। अब दोबारा से कैमला गांव में आ रहे हैं।

Related posts

पानीपत में साइड लेने-देने के विवाद घोंपे चाकू:सोनीपत से चुलकाना धाम आया था परिवार, वापसी में बाइक चालक से झगड़ा, सोने की चेन-नकदी भी गायब

The Haryana

9 माह में दूसरी बार मोबाइल टावर पर चढ़ा किसान- तहसीलदार के आश्वासन पर नीचे उतरा, भाईयों के साथ है प्रोपर्टी विवाद

The Haryana

हरियाणा में आज अमित शाह की 2 जनसभाएं, केंद्रीय गृह मंत्री टोहाना-जगाधरी में BJP कैंडिडेट को करेंगे सपोर्ट; सुरक्षा के कड़े प्रबंध

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!