The Haryana
All Newsचंडीगढ़चुनाव 2024राजनीतिवायरलहरियाणा

हरियाणा CM की शपथग्रहण परसों, शाह कल आएंगे:BJP की मीटिंग खत्म, नेताओं की ड्यूटियां लगीं; सभी DC को खाने के इंतजाम के आदेश

(गौरव धीमान) हरियाणा में नई चुनी BJP सरकार के मुख्यमंत्री परसों यानी 17 अक्टूबर को शपथ लेंगे। आज (मंगलवार) चंडीगढ़ के हरियाणा भवन में पार्टी नेताओं की मीटिंग हुई, जिसमें कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े शामिल हुए। मीटिंग में राज्य के करीब 125 पदाधिकारी शामिल हुए। यहां सभी की शपथ ग्रहण समारोह को लेकर ड्यूटियां लगाई गईं। उधर, चीफ सेक्रेटरी ऑफिस की तरफ से पंचकूला जिले को छोड़कर सभी जिलों के DC को लेटर लिखा गया है। सभी DC को आदेश दिए गए हैं कि 17 तारीख को पंचकूला में सभी जिलों से शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए स्पेशल बसें आएंगी। प्रत्येक बस में 45 फूड पैकेट के इंतजाम किए जाएं।

भाजपा शपथ ग्रहण समारोह के बहाने महाराष्ट्र और झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव पर फोकस कर रही है। भाजपा यहां 50 हजार की भीड़ जुटाकर विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A. के मुकाबले NDA की शक्ति प्रदर्शन की तैयारी में है। इसी वजह से शपथग्रहण की जगह को परेड ग्राउंड से बदलकर शालीमार ग्राउंड किया गया है।

शपथग्रहण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्रियों के अलावा BJP और सहयोगी दलों के शासित 16 राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे। शपथग्रहण से पहले नए CM के चुनाव के लिए कल यानी 16 अक्टूबर को पंचकूला में BJP विधायक दल की मीटिंग होगी। जिसमें केंद्रीय नेतृत्व के 2 ऑब्जर्वर गृह मंत्री अमित शाह और मध्यप्रदेश के CM मोहन यादव भी हिस्सा लेंगे। भाजपा प्रवक्ता प्रवीण आत्रेय ने बताया कि समारोह में ड्रोन दीदी, प्रगतिशील किसान, सफाई कर्मचारी, उद्योगपतियों, खिलाड़ियों और सरकारी स्कीमों के लाभार्थियों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। इन सभी के बैठने के लिए अलग-अलग ब्लॉक बनाए जाएंगे।

Related posts

हरियाणा के सरकारी डिपार्टमेंट का अजब आदेश:हिसार डीईईओ कार्यालय ने सभी बीईओ को लिखा पत्र, पार्टी चल रही है आज कार्यालय ना आएं

The Haryana

अब जिला में अब तक 16 लाख 5 हजार 342 व्यक्तियों का हुआ टीकाकरण, सभी व्यक्ति करवाएं टीकाकरण : डीसी प्रदीप दहिया

The Haryana

लाला भगवान गोयल चैरिटेबल ट्रस्ट ने करवाई गरीब लड़की की शादी

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!