हरियाणा कर्मचारी महासंघ जिला कैथल की मीटिंग नलकुप दफ्तर सिविल सचिवालय में हुई मीटिंग की अध्यक्षता जिला प्रधान बलबीर गुंबर और मंच का संचालन जिला महा सचिव बलवान कुंडू ने किया आज की इस मीटिंग में 22 फरवरी को बिजली विभाग में HSEB वर्कर यूनियन की हड़ताल को लेकर केंद्रीय परिषद के नेता बलराज धीमान कैथल सर्कल के नेता अनिला अलेवा ने संयुक्त रूप से कहा प्रदेश की सरकार बिजली विभाग का निजीकरण करना चाहती है बर्बाद करने पर तुली है आज कर्मचारियों की मुख्य मांग पक्की भर्ती करना जोखिम भता देना कच्चे कर्मचारियों को पक्का करना पुरानी पैंशन बहाल करना और अन्य मांगों को लागु करवाने के लिए बिजली विभाग के कर्मचारी 8 फ़रवरी को सभी सब- यूनिटें कैथल सर्कल पर दो घंटे की गेट मिटिग की जाएगी.
17 फ़रवरी को हैह ओफिश पंचकुला में शक्ति प्रदर्शन करेंगे यदि सरकार ने फिर भी कर्मचारियों की मांगों को नहीं माना तो उसके बाद 22 फरवरी को h HSEB की केंद्रीय परिषद के आदेशों पर बिजली विभाग के कर्मचारी हड़ताल को सफल बनाने के लिए हड़ताल में बढ़-चढ़ कर भाग लेगे राज्य के नेता डॉ रामनिवास व करिशण किछाना ने संयुक्त रूप से कहा की सभी सरकारी विभागों को निजीकरण से बचाने के लिए सभी विभागों के कर्मचारी बिजली विभाग के कर्मचारियों के साथ खड़े है इस मौके पर ईश्वर ढांडा राकेश कोटड़ा रामफल सिरटा कुलदीप सिंह कर्म चन्द मलिक इक़बाल चंदाना रामफल शिमला महावीर संधु सुबे सिंह ईश्वर शिशपाल दिलबाग जितेंद्र बाकल अश्वनीआदि कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर कर भाग लिया