पलवल होडल के गांव गोढोता में जमीन विवाद को लेकर दो गुटों में गोलीयां चली हैं. दोनों तरफ से एक एक युवक को गोली लगी है. सूचना के बाद होडल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को होडल के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए पलवल और फरीदाबाद के लिए रेफर कर दिया. कहा जा रहा है कि काफी दिनों से दोनों पक्षों में जमीन को लेकर विवाद चल रहा था और कई बार जमीन को लेकर दोनों में झगड़ा भी हो चुका है. पुलिस का कहना है कि अभी दोनों तरफ से शिकायत नहीं आई है और जैसे शिकायत आएगी उसी का आधार पर कार्रवाई की जाएगी. दोनों तरफ से चली गोलियों में से एक तरफ से संदीप के हाथ में गोली लगी तो दूसरी तरफ से रोबिन नामक युवक के हाथ में गोली लगी है
होडल पुलिस जांच अधिकारी कपूर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आज जमीन विवाद को लेकर दो गुटों में झगड़ा हो गया और यह झगड़ा इतना बढ़ गया कि इसमें गोलियां चल गईं. फायरिंग में दो युवक घायल हो गए. गांव में हुई इस घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी अनूप सिंह व सीआईए प्रभारी जंगशेर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और घायलों को निकट के अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. गांव में हुई इस गोलीबारी के बाद ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है.
मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी
जांच अधिकारी ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों में काफी दिनों से झगड़ा चल रहा है और इनका अदालत में भी मामला चल रहा है. इस फायरिंग में एक तरफ से संदीप व दूसरी तरफ से रोबिन नामक युवक घायल हो गए हैं. घालयों का अस्पताल में उपचार चल रहा है. अभी तक मामले की शिकायत नहीं मिली है. शिकायत मिलने पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.