झज्जर. आज के आधुनिक युग में भी दहेज का दानव अपने पैर पसारता ही जा रहा है. झज्जर के बाघपुर गांव में ब्याही एक विवाहिता ने दहेज प्रताड़ना से तंग आकर फांसी का फंदा लगा लिया. जिस कारण उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मृतका के पिता राजेश के बयान पर विवाहिता के पति समेत सास-ससुर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और कार्यवाही की जा रही है. जबकि शव को पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के सरकारी अस्पताल में भिजवाया गया है
जानकारी के अनुसार ज्योति पुत्री राजेश निवासी खरखोदा का विवाह दिसंबर 2014 में झज्जर के गांव बाघपुर निवासी अजीत के साथ हुआ था. ज्योति की दो बेटियां भी हैं. मृतका ज्योति के पिता राजेश ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि ज्योति के ससुराल में उसे दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित किया जाता रहता था और दहेज की मांग की जाती थी. उसका पति अजीत व सास ससुर उसके साथ मारपीट भी करते थे. इसी से तंग आकर ज्योति ने घर के ऊपरी हिस्से में बने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.
पुलिस ने मृतका के पिता राजेश के बयान पर पति अजीत व सास ससुर के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर कार्यवाही आरंभ कर दी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के सरकारी अस्पताल में भिजवाया है. जहां कार्रवाई जारी है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है. परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है.