The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारचरखी दादरी समाचारजींद समाचारझज्जर समाचारपलवल समाचारपानीपत समाचारयमुनानगर समाचाररेवाड़ी समाचारहरियाणा

हरियाणा: दहेज प्रताड़ना से तंग आकर 2 बेटियों की मां ने की आत्महत्या, पुलिस ने मृतका के पिता राजेश के बयान पर विवाहिता के पति समेत सास- ससुर के खिलाफ मामला दर्ज

झज्जर. आज के आधुनिक युग में भी दहेज का दानव अपने पैर पसारता ही जा रहा है. झज्जर के बाघपुर गांव में ब्याही एक विवाहिता ने दहेज प्रताड़ना से तंग आकर फांसी का फंदा लगा लिया. जिस कारण उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मृतका के पिता राजेश के बयान पर विवाहिता के पति समेत सास-ससुर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और कार्यवाही की जा रही है. जबकि शव को पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के सरकारी अस्पताल में भिजवाया गया है

जानकारी के अनुसार ज्योति पुत्री राजेश निवासी खरखोदा का विवाह दिसंबर 2014 में झज्जर के गांव बाघपुर निवासी अजीत के साथ हुआ था. ज्योति की दो बेटियां भी हैं. मृतका ज्योति के पिता राजेश ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि ज्योति के ससुराल में उसे दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित किया जाता रहता था और दहेज की मांग की जाती थी. उसका पति अजीत व सास ससुर उसके साथ मारपीट भी करते थे. इसी से तंग आकर ज्योति ने घर के ऊपरी हिस्से में बने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.

पुलिस ने मृतका के पिता राजेश के बयान पर पति अजीत व सास ससुर के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर कार्यवाही आरंभ कर दी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के सरकारी अस्पताल में भिजवाया है. जहां कार्रवाई जारी है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है. परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है.

Related posts

हरियाणा में धुंध व प्रदूषण के चलते चार जिलों में प्राइमरी स्कूलों की छुट्टी, 10 शहरों में भी हो सकते हैं बंद स्कूल

The Haryana

धान की रोपाई के लिए किसानों ने तैयार किए खेत 15 जून से शुरू होगी रोपाई

The Haryana

करनाल में ट्रिपलिंग करते बाइक सवार लोगों को कार ने कुचला दो की मौत एक घायल

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!