The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारक्राइमवायरलहरियाणाहादसा

करनाल में हरियाणा रोडवेज बस ने बुजुर्ग महिला को कुचला

( गगन थिंद )  करनाल में रेलवे रोड के तलवार चौक पर एक हरियाणा रोडवेज बस ने बुजुर्ग महिला को कुचल दिया। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद रोडवेज बस मौके से फरार हो गई। हादसा होता देख आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए और सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भेज दिया है। फिलहाल महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

प्राथमिक जानकारी के अनुसार, महिला कैथल की तरफ से हरियाणा रोडवेज की बस में सवार होकर कही जा रही थी और उसने तलवार चौक पर बस चालक को बस रोकने का इशारा किया, जैसे ही महिला नीचे उतरने लगी तो ड्राइवर ने बस को चला दिया और महिला का बैलेंस बिगड़ गया। जिससे वह बस के पिछले टायर के नीचे आ गई। महिला बुरी तरह से घायल हो गई और उसने सड़क पर ही तड़पकर अपनी जान दे दी।

चालक बस लेकर मौके से फरार

हादसे के समय मौके पर मौजूद बिट्टू ने बताया कि यह सारा वाक्य मेरे सामने हुआ था मैं दुकान के बाहर बैठा हुआ था। जैसे ही महिला बस के पिछले टायर के नीचे आई हमने ड्राइवर को आवाज लगाई। लेकिन उसने बस नहीं रोकी और महिला को कुचलते हुए बस को लेकर वहां से फरार हो गया।

पुलिस ने शव को कब्जे में लिया

घटना की सूचना के बाद पुलिस व एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई। महिला कहां की है अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। शव को मोर्चरी हाउस करनाल में भेज दिया गया है। सिटी थाना पुलिस मामले की जांच की जा रही है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जाएगा, ताकि घटना के बारे में कुछ जानकारी मिल सके।

Related posts

स्कूलों को जल्द से जल्द खोले सरकार – प्रदीप कसान

The Haryana

पुतिन का अगला कदम क्या होगा? जानिए वो अहम फैक्टर, जो पूरी तस्वीर को बदल सकते हैं…

The Haryana

चुनाव प्रचार की समयसीमा हुई खत्म, सभी प्रत्याशी व संबंधित करें आदर्श आचार संहिता का पालन: डीसी

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!