The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़सरकारी योजनाएंसीवनहरियाणा

हरियाणा रोडवेज को एसी बसों का इंतजार, 10 बसों के लिए भेजी थी डिमांड

हरियाणा रोडवेज की तरफ से यात्रियों का सफर सुगम बनाने के लिए नई एसी बसें चलाने का निर्णय लिया है। इसके तहत करनाल में एसी बसों को शामिल कर लिया गया है। इनके शामिल होने के बाद अब कैथल डिपो को भी इनका इंतजार है।
कि कैथल डिपो में एसी बसों के लिए महाप्रबंधक ने 10 नई एसी बसों की मांग की थी। इसके बाद अब रोडवेज ने कैथल डिपो को चार नई एसी बसें देगा। इन एसी बसों के शामिल होने के बाद बेड़े में 200 बसें हो जाएंगी। इस समय 196 बसें कैथल रोडवेज के बेड़े में है। अभी तक कैथल में इन एसी बसों को शामिल करने के लिए अलॉटमेंट नहीं हो पाई है। उम्मीद है कि जुलाई महीने के अंत तक यह अलॉट हो सकती हैं। इसके बाद जिले के यात्री भी एसी बस में सफर कर पाएंगे।

कैथल डिपो में एसी बसों के लिए महाप्रबंधक ने 10 नई एसी बसों की मांग की थी। इसके बाद अब रोडवेज ने कैथल डिपो को चार नई एसी बसें देगा। इन एसी बसों के शामिल होने के बाद बेड़े में 200 बसें हो जाएंगी। इस समय 196 बसें कैथल रोडवेज के बेड़े में है। अभी तक कैथल में इन एसी बसों को शामिल करने के लिए अलॉटमेंट नहीं हो पाई है। उम्मीद है कि जुलाई महीने के अंत तक यह अलॉट हो सकती हैं। इसके बाद जिले के यात्री भी एसी बस में सफर कर पाएंगे।

दिल्ली व चंडीगढ़ रूट पर एसी बसों को चलाया जाना है

कैथल डिपो में एसी बसों के शामिल होने के बाद इसे दिल्ली व चंडीगढ़ रूट पर चलाने की योजना है। इस समय कैथल से केवल चंडीगढ़ व हिसार के लिए ही एसी बसें चल रही हैं। यह बसें चंडीगढ़ रोडवेज की हैं, जो चंडीगढ़ से वाया कैथल होकर ही हिसार, भिवानी व हांसी और फतेहाबाद के लिए जाती हैं।

वहीं, हरियाणा रोडवेज में शामिल हुई एसी बसें भी चंडीगढ़ रोडवेज की एसी बसों की तरह है। यह भोपाल के इंदौर में तैयार हो रही है। जल्द ही प्रदेश के सभी जिलों में यह बसें शामिल होंगी।

कैथल डिपो के महाप्रबंधक अजय गर्ग ने बताया कि सरकार से कैथल के लिए भी 10 नई एसी बसों की मांग की थी। इसके लिए सरकार ने पांच एसी बसों को ही मंजूरी दी थी। जुलाई के अंत तक ये बसें यहां आ सकती हैं।
कैथल से हरिद्वार जाने के लिए छह बसें

इस समय कैथल से हरिद्वार जाने के लिए छह बसें चलाई हैं। इसमें एक हरिद्वार डिपो, एक कैथल, दो सिरसा और दो फतेहाबाद के टोहाना डिपो की है। यह सभी चार बसें वाया कैथल से पिहोवा व कुरुक्षेत्र, यमुनानगर बाईपास होते हुए हरिद्वार पहुंचती है। इन बसों का समय सुबह पौने छह बजे से शुरू होकर दोपहर 12 बजे तक लगातार जारी रहती है।
समय सारिणी
डिपो समय

हरिद्वार ,कैथल , सिरसा , हिसार , टोहाना, डबवाली
05:40 05:50 09:40 10:20 10:45       11 :45

नोट – यह समय कैथल से बसों के चलने का है।

Related posts

भगवान परशुराम मेडिकल कॉलेज निर्माण का टेंडर जारी ,अगले माह से कार्य शुरू होने की आस

The Haryana

करनाल में ड्राइवर ने तेज रफ़्तार ट्रक से आईटीआई की दो छात्रा को कुचला , एक की मौत ;

The Haryana

दुग्ध यूनिट पर सीएम फ्लाइंग का छापा-जींद के सीसर में दूध-घी-खीस आदि के 16 सैंपल लेकर जांच को भेजे

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!