The Haryana
All Newsखेत-खलिहानपंजाबसरकारी योजनाएंहरियाणा

हरियाणा: फसल खराबे के मुआवजे के 561.11 करोड़ जारी, भारी बारिश, जलभराव और कीट हमलों से हुआ था नुकसान

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने खरीफ-2021 के दौरान हरियाणा में भारी वर्षा, जलभराव और कीट हमलों से हुए फसलों के नुकसान की एवज में 866 गांवों के 8,95,712 किसानों को 561.11 करोड़ रुपये मुआवजा राशि सीधे किसानों के खातों में हस्तांतरित करने की शुरुआत की है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरुवार को यहां वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिला उपायुक्तों के साथ एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्हें जल्द से जल्द किसानों के खातों में मुआवजा राशि का भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और कृषि मंत्री जेपी दलाल भी इस मौके पर मौजूद रहे।

मनोहर लाल ने निर्देश दिए कि 28 फरवरी तक मुआवजा वितरण की प्रक्रिया को पूरा किया जाए। उन्होंने उपायुक्तों को रबी- 2022 के दौरान फसलों को हुए नुकसान के आकलन के लिए वर्तमान में चल रही गिरदावरी को भी जल्द पूरा करने के निर्देश दिए, ताकि किसानों को मुआवजा राशि समय पर मिल सके।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार किसान हितैषी सरकार है और किसानों को समय पर मुआवजा देने के अलावा किसान हित में कोई भी कदम उठाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे दिन गए जब किसान मुआवजा पाने के लिए कई साल इंतजार करते थे। अब पूरी व्यवस्था डिजिटल हो गई है। अब किसान भी विश्वास करने लगे हैं कि उन्हें कम समय में मुआवजा मिलेगा।

सरकार के दरवाजे किसानों के लिए हमेशा खुले : दलाल

चंडीगढ़। कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि सरकार के दरवाजे किसानों के लिए हमेशा खुले हैं। आज हरियाणा सबसे अधिक मंडियां, बीमा की राशि देने, पशुओं का बीमा करने, सब्जियों व फलों का बीमा करने के साथ-साथ फसल का सर्वाधिक भाव में अग्रणी राज्य है। वर्तमान राज्य सरकार ने किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए किसान हितैषी नीतियों को बनाया है। दलाल गुरुवार को किसान संगठनों और अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। दलाल ने कहा कि किसानों को समृद्ध बनाने की दिशा में राज्य सरकार उत्तम से उत्तम प्रणाली को अपनाने के लिए तैयार हैै।

Related posts

रतिया विधानसभा ‌BJP विधायक ने टिकट कटते ही पार्टी छोड़ी, आधी रात प्रदेशाध्यक्ष को इस्तीफा देकर दिल्ली रवाना, कांग्रेस जॉइन करेंगे

The Haryana

नायब सैनी ही हरियाणा के नए मुख्यमंत्री होंगे, 2 डिप्टी CM भी संभव; मंत्रिमंडल में 2 पुराने और 10 नए चेहरे रखे जाएंगे

The Haryana

नामांकन का आज लास्ट दिन, किरण चौधरी आज राज्यसभा नामांकन भरेंगी, कांग्रेस से आने के 2 महीने में BJP ने बनाया उम्मीदवार

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!