सोनीपत. सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के बाद सुर्खियों में आए कनाडा में रहने वाला कुख्यात बदमाश गोल्डी बरार के गुर्गों पर हरियाणा पुलिस लगातार शिंकजा कसती हुई नज़र आ रही है. सोनीपत एसटीएफ टीम ने बीती देर रात गोल्डी बरार के शार्प शूटर प्रवीण उर्फ पीके निवासी गांव कुलासी झज्जर को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार प्रवीण गोल्डी बराड़ के साथ सीधे संपर्क में था और गोल्डी बराड़ के ही इशारे पर बदमाशों को हथियार सप्लाई करता था. सोनीपत एसटीएफ प्रवीण से गहनता से पूछताछ कर रही है.
कुख्यात बदमाश प्रवीण उर्फ पीके निवासी गांव कुलासी जिला झज्जर का रहने वाला है. इसके कब्जे से सोनीपत एसटीएफ ने दो विदेशी पिस्तौल, 8 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं, जिनमे एक एके 47 का जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. प्रवीण की गिरफ्तारी के बाद एसटीएफ ने जो खुलासा किया वह आपको चौंका देगा. प्रवीण कनाडा में बैठे कुख्यात बदमाश गोल्डी बराड़ के साथ सीधे संपर्क में था और उसी के इशारे पर यह बदमाशों को हथियार सप्लाई करता था. इसके पास से बरामद हुए हथियारों की कीमत अंतरराष्ट्रीय मार्केट में लगभग 10 लाख रुपए आंकी जा रही है