The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़चुनाव 2024राजनीतिवायरलसीवनहरियाणा

19 जनवरी को होगा HSGPC का चुनाव, कैथल जिले में बनाए तीन वार्ड

( गगन थिंद ) हरियाणा के 22 जिलों में 40 सीटों पर 19 जनवरी 2025 को हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव का मतदान सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक करवाया जाएगा. इसके बाद मतगणना की जाएगी. HSGPC के चुनाव में हरियाणा की सिख राजनीति के चार बड़े प्रमुख धड़े अपनी किस्मत आजमा रहे हैं जबकि एक गुट पंजाब का है। चुनावों के लिए 40 वार्ड बनाये गए हैं. लगभग 2.84 लाख सिखों ने चुनाव के लिए मतदाता सूची में अपने नाम पंजीकृत करवाए हैं.

40 सीटों पर चुनाव होगा जिसके बाद 40 मेम्बरी कमेटी बन जाएगी वो आगे प्रधान पद के चुनाव में भाग ले सकेगी . मतदान प्रक्रिया इस बार EVM (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) के माध्यम से मतदान कराया जाएगा। चुनाव को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस चुनावको सिख समुदाय के धार्मिक और प्रशासनिक अधिकारों के लिए अहम माना जा रहा है।यह चुनाव सिख समुदाय के लिए धार्मिक और सामाजिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

कैथल जिले में तीन ब्लॉक है जहां तीन सीटों के लिए चुनाव होगा. कुल 27719 सिख मतदाता अपणे मत का प्रयोग करेंगे. गुहला ,कांगथली व कैथल तीन ब्लॉक हैं जिनके लिए अलग अलग स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं. चुनाव 19 जनवरी को सुबह 8बजे से लेकर पांच बजे तक होंगे और उसके तुरंत बाद रिजल्ट घोषित क़र दिया जाएगा.

HSGMC के चुनाव को लेकर ये ग्रुप चुनावी मैदान में है, जिनमें से पंजाब का एक व चार हरियाणा के हैं-

1. गुरुद्वारा संघर्ष कमेटी हरियाणा (जसबीर भाटी ग्रुप)
2. हरियाणा सिख पंथक दल (अकाली ग्रुप)
3. पंथक दल हरियाणा (झिंडा ग्रुप)
4. सिख समाज (नलवी ग्रुप)
5. शिरोमणि अकाली दल आजाद (दादूवाल ग्रुप)

Related posts

पुलिस के साथ मारपीट करने वाले को भेजा जेल

The Haryana

ओम बिरला लगातार दूसरी बार लोकसभा स्पीकर चुने गए, पीएम नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी नए स्पीकर को आसंदी तक छोड़ने आए

The Haryana

कैथल हल्के के गांव व शहर में आदित्य सुरजेवाला कर रहे चुनावी जनसभाएं, कैथल को शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार में बनाएंगे नंबर एक : आदित्य सुरजेवाला

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!