भिवानी । बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि लेवल-1 (पीआरटी) की परीक्षा में कुल 39,708 अभ्यार्थी प्रविष्ट हुए, जिनमें 12,844 पुरुषों में से 2,147 एवं 26,863 महिलाओं में से 3,293 उत्तीर्ण हुई। पुरुष अभ्यार्थियों का पास प्रतिशत 16.72 एवं महिलाओं अभ्यार्थियों का 12.26 प्रतिशत रहा।