The Haryana
अंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचुनाव 2024जींद समाचारराजनीतिवायरलहरियाणा

हरियाणा परिवहन मंत्री अनिल विज ने बोला मुझे मारने का रचा षड़यंत्र, आगे आता तो लाठियों से मार देते, फैलाया भ्रम

(गौरव धीमान) हरियाणा परिवहन मंत्री अनिल विज अंबाला में विधानसभा चुनाव के बाद आयोजित धन्यवाद कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे। वहा विज ने दावा करते हुआ कहा कि विधानसभा चुनाव में उनकी हत्या करने का षड़यंत्र रचा गया।और कहा कि इसमें पार्टी के कुछ लोगों के साथ-साथ  प्रशासन के लोग भी मिले हैं। प्रशासन द्वारा चुनाव को हराने के लिए पूरा जोर लगाया। हमने जो सड़कें बनानी मंजूर करवाई उन्हें बनाने से इंकार कर दिया पर वही सड़क अब बन रही हैं। चुनाव में हो खून खराबा करने की साजिश थी और अनिल विज या उनका वर्कर मर जाए, चुनाव हो प्रभावित चाहते थे। यह जाँच का विषय हैं, मैं कोई आरोप नही लगा रहा। वही एक व्यक्ति का नाम लेते हुए विज ने कहा कि उसने लोगों को गली-गली में जाकर चित्रा सरवारा जो अंबाला कैंट से निर्दलीय उम्मीदवार रहीं हैं। उनके कैंप में जॉइन कराया। जिसके सारे सबूत मेरे पास हैं। उसने अपनी फेसबुक के हर पेज पर मुख्यमंत्री नायब सैनी के साथ फोटो डाली ताकि अधिकारियों व कार्यकर्ताओं पर प्रभाव डाला जा सके। मुख्यमंत्री के साथ क्या रिश्ता है, मुझे नहीं मालूम। उसने भाजपा के खिलाफ जो काम किया है, उसे हमारे मुख्यमंत्री के साथ फोटो लगाने का अधिकार नहीं। उसे तुरंत ये फोटो फेसबुक से डिलीट करनी चाहिए क्योंकि हम अपने मुख्यमंत्री का नाम बदनाम नहीं होने देंगे।

अनिल विज के संबोधन की बड़ी बातें

विज ने कहा में आगे आता तो मुझे लाठियों से मार देते 

अनिल विज ने कहा कि शाहपुर गांव में मेरा कार्यक्रम था। मैंने चुनाव आयोग से सारे कार्यक्रमों की इजाजत ले रखी थी। मैं उस कार्यक्रम में चला गया। वहां हॉल के अंदर काफी लोग थे। मैं जैसे ही भाषण देने के लिए खड़ा हुआ तो बहुत सारे लोग किसान यूनियन के झंडे लेकर उस कार्यक्रम में आ गए। वहां मौजूद गांव के लोगों ने उन्हें उठाकर बाहर फेंक दिया। उस दौरान कुछ हो जाता तो मेरे चुनाव का तो भट्‌ठा बैठ जाता। कोई किसान यूनियन का मर जाता, या गांववाला या फिर मैं मर जाता। उनकी प्लानिंग तो यही थी कि अनिल विज एक दम कूदकर आगे आएगा और उसके सिर पर लाठियां मार देंगे। मैंने संयम बनाए रखा। मैं पूछना चाहता हूं कि पुलिस कहां थी। एक भी पुलिस का आदमी वहां मौजूद नहीं था। मेरी Z सिक्योरिटी है। मुझे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोगों से जान से मारने की धमकी मिली हुई हैं। उससे एक दिन पहले मेरी आधी सिक्योरिटी वापस ले ली थी।

CID दिखी बेखबर 

CID कहां हैं। उन्हें क्यों नही पता चला कि इतने सारे लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। मैं यहां कार्यक्रम कर रहा हूं। इससे दूर खड़े होकर कोई प्रदर्शन करे प्रजातंत्र है, लेकिन पुलिस उन्हें कहीं रोके तो। CID को क्यों नही पता चला कि लोग डंडे और लोहा लेकर आए हैं। फिर चुनाव आयोग से इजाजत लेने का मतलब क्या है। बहुत सारे लोग मिले हुए हैं।

भ्रम फैलाया टिकट नहीं मिलेगी, जीतेगा नहीं, सरकार नहीं आएगी

कई लोगों ने भ्रम फैलाया कि विज को टिकट नहीं मिलेगी, फिर कहा वह जीतेगा नहीं, फिर कहने लगे सरकार नहीं आएगी जोकि सब झूठ साबित हुआ और यही लोग विपक्षियों की गोद में जाकर बैठ गए। कसाईयों के कहने से भैंसे नहीं मरा करतीं। बहुत जल्द नगर परिषद के चुनाव होंगे और कार्यकर्ता अपनी-अपनी टीमें बनाकर लोगों के साथ जुड़ें।

Related posts

भगवान जगन्नाथ के रथ के पहिए सिरसा में स्थापित:10 अप्रैल को गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय करेंगे अनावरण

The Haryana

डल्लेवाल के आमरण अनशन ने कैसे किसानों के संघर्ष को दी जान, आमरण अनशन का आज 28वा दिन

The Haryana

पंचकूला पुलिस ने अमृतसर के दो युवकों को किया गिरफ्तार; VIP मोबाइल नंबर 28 हजार में बेचा

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!