कुरुक्षेत्र. हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में पुलिस ने गोवंश को जहर देने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी अजय गायों की खाले बेच मुनाफा कमाने के उद्देश्य से उन्हें जेकर देकर मार देता था. आरोपी अजय डेहा कॉलोनी अंबाला का रहने वाला है. पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपी ने कुरुक्षेत्र और करनाल के नीलोखेड़ी में कई वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
उप पुलिस अधीक्षक रामदत्त नैन ने बताया कि दो दिसंबर 2021 थाना सदर थानेसर पुलिस को दी शिकायत में शास्त्री नगर निवासी जितेंद्र शर्मा ने बताया कि वह कुरुक्षेत्र गोशाला एसोसिएशन का प्रधान है और श्री गोवंश चिकित्सालय जीटी रोड पीपली का प्रधान भी है. उन्होंने बताया कि पिछले कुछ महीनों से श्री गोवंश चिकित्सालय पिपली में गोवंश की मौत हो रही थी. इसको लेकर सभी चिंतित थे. चिकित्सकों से भी संपर्क किया गया. चिकित्सकों ने मौत का कारण गायों के जहरीला पदार्थ निगलना बताया.
गोवंश के बढ़ते मौत के आंकड़ों को देख गोशाला में CCTV कैमरे लगाए गए थे. मृत गोवंश को उठाने पहुंचा आरोपी अजय व ठेकेदार चांद अन्य गाय को जहरीला गुड़ खिलाते हुए दिखाई दिए. पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया है कि वह जब भी गोशाला से मृत गोवंश को उठाने आता था, तब अन्य गोवंश को भी जहरीला गुड़ खिलाते थे. पुलिस ने आरोपी ठेकेदार को पहले ही गिरफ्तार किया लिया था.