चंडीगढ़. हरियाणा के कई जिलों में अगले 24 घंटों में बारिश की संभावना बनी हुई है. इसके बाद 30 जुलाई तक तेज बारिश होगी. इस दौरान कुछ स्थानों पर 7 से 11 सेंटीमीटर बारिश होने की भी संभावना है. ऐसे में जुलाई का अंतिम सप्ताह लोगों के लिए गर्मी से राहत भरा रहेगा. पंजाब और हरियाणा की राजधानी की बात करे तों यहां आज भी दिन का आगाज बादलों के साथ हुआ है.
चंडीगढ़ में आज आसमान में घने बादल छाए हैं और बारिश का संभावना है. हालांकि बीते कल मंगलवार को भी ऐसा ही मौसम था, लेकिन दिन चढ़ने के साथ बादल छंट गए और धूप निकलने से गर्मी और उमस बढ़ गई. मंगलवार को शहर का अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहा.
मौसम विभाग की मानें तो बुधवार को पूरे उत्तर भारत में हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान है. बारिश की वजह से लोग गर्मी से राहत महसूस करेंगे. इस हफ्ते अधिकतम तापमान 32 से 36 डिग्री के बीच और न्यूतनम तापमान 25 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है. बता दें कि इस बार जुलाई महीने में सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है.