हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र 2 मार्च, 2022 से शुरू होगा। जबकि 7 मार्च को बजट पेश किया जाएगा। सीएमओ कार्यालय ने बजट को लेकर टवीट किया है। यह बजट 2 मार्च से लेकर 22 मार्च तक चलेगा। परंतु बजट पेश होने के बाद 6 दिन की छुट्टी रहेगी। बजट पर चर्चा भी चार दिन होगी। हरियाणा सरकार ने विधानसभा सचिवालय में बजट सत्र का अनुमानित शेड्यूल भेज दिया है। अनुमानित शेड्यूल के अनुसार बजट सत्र में 12 दिन बैठकें नहीं होगी। 9 दिन ही बैठकें होगी।
अंतिम फैसला बिजनेस एडवाइजरी कमेटी
बैठकें बढ़ाने का पॉवर बिजनेस एडवाइजरी कमेटी के पास होता है। बिजनेस एडवाइजरी कमेटी चाहे तो दो बैठकें बढ़ा सकती है। बजट सत्र का शेड्यूल निर्धारित होने के बाद सभी विभागों के पास प्रश्न भेज दिए गए है। जिनके जवाब सरकार अब तैयार कर वा रही है। वहीं बजट को लेकर प्री बजट चर्चा पूरी हो चुकी है। पिछली बार शीतकालीन सत्र में विपक्ष की मांग पर बिजनेस एडवाइजरी कमेटी ने दो दिन सत्र आगे बढ़ाया था।
यह है बजट सत्र का प्रस्तावित शेड्यूल
2 मार्च को राज्यपाल का अभिभाषण, 3 मार्च को अभिभाषण पर चर्चा,4 मार्च को चर्चा व धन्यावाद प्रस्ताव,5-6 मार्च को छुट्टी, 7 मार्च को बजट पेश, 8 से 13 मार्च तक छुट्टी, 14 से 16 मार्च तक बजट पर चर्चा,17 से 20 मार्च तक छुट्टी, 21 मार्च को वित्त मंत्री के जवाब, 22 मार्च को विधायी कार्य होंगे।