The Haryana
All News

HDFC का ‘फेस्टिव ट्रीट ऑफर’-होम लोन की प्रोसेसिंग फीस पर 75% की छूट, ऑफर 31 अक्टूबर तक वैलिड नई दिल्ली22 मिनट पहले

फेस्टिवल सीजन आते ही बैंक और प्राइवेट कंपनियां मार्केट में नए ऑफर ले आती हैं। HDFC बैंक भी अपने कस्टमर्स के लिए ‘फेस्टिव ट्रीट्स ऑफर’ लाया है। बैंक ने होम लोन, शॉपिंग और बैंकिंग सर्विसेज पर डिफरेंट डिस्काउंट ऑफर किए हैं।

HDFC सरकारी कर्मचारियों को होम लोन्स की प्रोसेसिंग फीस में 75% तक की छूट देगा। 50 लाख या उससे ज्यादा का होम लोन लेने पर कस्टमर इस ऑफर का फायदा उठा सकेंगे।

किन्हें मिलेगा फायदा?

जिन सरकारी कर्मचारियों का क्रेडिट स्कोर 800 से ज्यादा होगा, वे ही इस ऑफर का फायदा उठा सकेंगे। HDFC के बेंचमार्क रेट के आधार पर ही लोन पर इंटरेस्ट रेट लगेगा। लोन का टाइम बढ़ने पर बैंक के हिसाब से इंटरेस्ट रेट चेंज होंगे।

31 अक्टूबर तक ऑफर वैलिड

फेस्टिव ट्रीट ऑफर 31 अक्टूबर 2022 तक ही वैलिड रहेगा। सरकारी कर्मचारियों को इस तारीख तक बैंक जाकर फॉर्मेलिटी पूरी करनी होगी। होम लोन्स के अलावा HDFC बिजनेस लोन की प्रोसेसिंग फीस में भी 50% तक की छूट दे रहा है। बैंक ने टू-व्हीलर, कार, गोल्ड, हेल्थ समेत अन्य कई लोन पर भी इंटरेस्ट रेट कम कर दिए हैं।

पिछले साल भी थे 10,000+ ऑफर

फेस्टिवल सीजन आते ही HDFC समेत कई बैंक अपने कस्टमर्स के लिए डिफरेंट डिस्काउंट ऑफर लाते हैं। पिछले साल HDFC ने पर्सनल लोन, एक्सप्रेस कार लोन, होम लोन, बिजनेस लोन, टू-व्हीलर लोन, क्रेडिट कार्ड पर लोन, गोल्ड लोन, पुरानी कार के लिए लोन जैसे तमाम तरह के लोन्स पर 10,000 से ज्यादा ऑफर्स निकाले थे।

Related posts

कुरुक्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी अरोड़ा का CM पर अटैक, बोले-सैनी खुद सुरक्षित सीट की तलाश में घूम रहे थे, क्या जनाधार होगा इनका

The Haryana

महाकुंभ में स्नान करती महिलाओं के VIDEO बनाकर बेची, 3 अरेस्ट

The Haryana

रोहतक में एक दुकानदार पर चलाई गई गोलियां: वो एक युवक के साथ लड़ रहे थे बदमाशों को टोका तो उसी पर गोली चलाना शुरू करदी उसने , भागकर जान बचाई

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!