फेस्टिवल सीजन आते ही बैंक और प्राइवेट कंपनियां मार्केट में नए ऑफर ले आती हैं। HDFC बैंक भी अपने कस्टमर्स के लिए ‘फेस्टिव ट्रीट्स ऑफर’ लाया है। बैंक ने होम लोन, शॉपिंग और बैंकिंग सर्विसेज पर डिफरेंट डिस्काउंट ऑफर किए हैं।
HDFC सरकारी कर्मचारियों को होम लोन्स की प्रोसेसिंग फीस में 75% तक की छूट देगा। 50 लाख या उससे ज्यादा का होम लोन लेने पर कस्टमर इस ऑफर का फायदा उठा सकेंगे।
किन्हें मिलेगा फायदा?
जिन सरकारी कर्मचारियों का क्रेडिट स्कोर 800 से ज्यादा होगा, वे ही इस ऑफर का फायदा उठा सकेंगे। HDFC के बेंचमार्क रेट के आधार पर ही लोन पर इंटरेस्ट रेट लगेगा। लोन का टाइम बढ़ने पर बैंक के हिसाब से इंटरेस्ट रेट चेंज होंगे।
31 अक्टूबर तक ऑफर वैलिड
फेस्टिव ट्रीट ऑफर 31 अक्टूबर 2022 तक ही वैलिड रहेगा। सरकारी कर्मचारियों को इस तारीख तक बैंक जाकर फॉर्मेलिटी पूरी करनी होगी। होम लोन्स के अलावा HDFC बिजनेस लोन की प्रोसेसिंग फीस में भी 50% तक की छूट दे रहा है। बैंक ने टू-व्हीलर, कार, गोल्ड, हेल्थ समेत अन्य कई लोन पर भी इंटरेस्ट रेट कम कर दिए हैं।
पिछले साल भी थे 10,000+ ऑफर
फेस्टिवल सीजन आते ही HDFC समेत कई बैंक अपने कस्टमर्स के लिए डिफरेंट डिस्काउंट ऑफर लाते हैं। पिछले साल HDFC ने पर्सनल लोन, एक्सप्रेस कार लोन, होम लोन, बिजनेस लोन, टू-व्हीलर लोन, क्रेडिट कार्ड पर लोन, गोल्ड लोन, पुरानी कार के लिए लोन जैसे तमाम तरह के लोन्स पर 10,000 से ज्यादा ऑफर्स निकाले थे।