हरियाणा और पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ के सेक्टर 11 में एक युवती ने कार की छत पर चढ़कर जमकर हंगामा किया. लड़की की इस हरकत को देख रोड जाम हो गया और मौके पर कई लोग इकठ्ठे हो गए. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और काफी कोशिश के बाद युवती को कार की छत से नीचे उतारा. पुलिस युवती को सेक्टर-16 अस्पताल में मेडिकल के लिए लेकर गई. अब सेक्टर-11 थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है कि क्या युवती ने नशा किया हुआ था.
बता दें कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवती ऑल्टो कार पर चढ़कर हंगामा कर रही है. सेक्टर 11 थाना पुलिस और पीसीआर महिला पुलिस के साथ मौके पर पहुंची और युवती को नीचे उतरने के लिए समझाया लेकिन वह नीचे नहीं उतर रही थी. वह गाड़ी की छत पर कभी बैठ रही थी, कभी खड़ी हो रही थी तो कभी लेट रही थी. इस दौरान मौके पर काफी भीड़ इकट्ठी हो गई.
वहीं कई लोगों का कहना था कि इस युवती ने इससे पहले नया गांव में भी उत्पात मचाया था. अब वो सेक्टर 11 में आकर इस तरह का हंगामा कर रही है. वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने युवती की वीडियो भी बना ली, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.