The Haryana
अंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारपलवल समाचारभिवानी समाचारवायरलहरियाणा

हरियाणा में सबसे ऊंचा रावण पंचकूला में जलेगा:155 फीट ऊंचाई; बराड़ा का रावण 5 बार लिम्का बुक रिकॉर्ड में नाम दर्ज करा चुका

(गौरव धीमान) हरियाणा का सबसे ऊंचा पुतला पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित शालीमार ग्राउंड में खड़ा किया गया है। पुतले को बनाने वाले कारीगर तेजिंदर सिंह राणा ने इसकी ऊंचाई 180 फीट रखी थी। पिछले दिनों तेज आंधी में पुतले का हिस्सा गिरकर क्षतिग्रस्त हो गया। जिस वजह से पुतले की ऊंचाई 180 से घटाकर 155 फीट की गई। शालीमार ग्राउंड में कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सैनी मुख्य अतिथि होंगे। वहीं, अंबाला के बराड़ा में इस बार 120 फीट ऊंचे रावण का दहन किया जाएगा। इसे तैयार करने के लिए 25 कारीगरों ने 2 महीने दिन-रात मेहनत की। 10 मुख वाले रावण को 2 क्रेन की मदद से खड़ा किया गया। बराड़ा में जलने वाला रावण विश्व के 210 फीट के पुतले के लिए प्रसिद्ध है। यहां का रावण ऊंचाई के मामले में 5 बार लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवा चुका है। विजयादशमी के दिन पूजन का शुभ समय दोपहर ‎2:02 से 2:48 बजे और पुतलों के ‎दहन का शुभ मुहूर्त सूर्यास्त के समय ‎‎शाम 5:54 से रात 7:28 तक है।

रेवाड़ी में 125 फीट के पुतले का दहन होगा

रेवाड़ी जिले के बेरली कलां गांव में सर छोटेलाल रामलीला क्लब द्वारा 125 फीट के रावण के पुतले का दहन किया जाएगा। शाम साढ़े 5 बजे दहन का समय रखा गया है। इसके अलावा, शहर के हुडा ग्राउंड में 60-60 फीट ऊंचे रावण और मेघनाद के पुतले खड़े किए गए हैं। शहर में रावण दहन का कार्यक्रम श्री घंटेश्वर महादेव मंदिर आदर्श रामलील कमेटी और मक्खन लाल धर्मशाला रामलीला कमेटी द्वारा किया जाएगा।

भगवान राम-लक्ष्मण अपनी सेना के साथ रावण से युद्ध करते हुए शहर के बाजार से होते हुए हुडा ग्राउंड तक पहुंचेंगे। उसके बाद भगवान राम की तरफ से रावण की नाभि में तीर मारा जाएगा और बुराई के प्रतीक रावण का अंत होगा।

करनाल में 70 फीट के रावण का दहन होगा

करनाल में सेक्टर-4 स्थित ग्राउंड में 70 फुट ऊंचे रावण का पुतला खड़ा किया गया है। कुंभकर्ण 60 फीट और मेघनाद की ऊंचाई 65 फीट है। यहां केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्‌टर मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचेंगे। इससे पहले शहर में शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो पूरे शहर से होते हुए शाम को दशहरा ग्राउंड में पहुंचेगी।

शोभायात्रा और दशहरा के आयोजन को देखते हुए प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस बल तैनात रहेगा और यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए मार्गों पर विशेष व्यवस्था की गई है।

सोनीपत में 52 फीट के पुतले का दहन होगा

सोनीपत में कामी रोड स्थित रामलीला मैदान में 52 फुट ऊंचा रावण का पुतला बनाया गया है। साथ ही यहां 45 फुट के मेघनाद व कुंभकर्ण के पुतले भी जलाए जाएंगे। सोनीपत में ऐतिहासिक और प्राचीन रामलीला मैदान ने 30-35 सालों से लगातार इसी जगह पर रावण परिवार के पुतलों का दहन होता रहा है। इस बार प्रदूषण कम करने को लेकर ग्रीन पटाखे का पुतलो में प्रयोग किया गया है। वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा को लेकर पूरी तरह तैयारी कर ली गई है। कामी रोड के अलावा सेक्टर 15 ग्राउंड और तुडा मंडी में भी दशहरा मनाया जाएगा। इसको लेकर पुलिस की तैनाती की गई है।

Related posts

फिर हुई ममता शर्मसार , नवजात बच्ची को पॉलीथिन में बांधकर कूड़े के ढेर में फेंका, कुत्तों ने नोच

The Haryana

चुनावआयोग का BJP को झटका; हरियाणा चुनाव तारीख बदलने पर फैसला नहीं: पहले कांग्रेस समेत बाकी दलों से भी चर्चा होगी

The Haryana

दुष्यंत चौटाला को बस शराब बेचकर पैसा कमाना है-रणदीप सुरजेवाला

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!